सार

यूपी के जिले कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को मिलने के लिए पहुंचे थे। उनके मिलने के अगले ही दिन विधायक को महाराजगंज जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक इरफान सोलंकी से सोमवार को मुलाकात की। अखिलेश की मुलाकात के बाद एमएलए इरफान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अखिलेश के जेल से निकलते ही इरफान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। उसके बाद मंगलवार को उनकी जेल बदलने का फरमान भी आ गया। इरफान को अब कानपुर जेल से 450 किलोमीटर दूर महाराजगंज जेल में शिफ्ट किया जाएगा। विशेष सचिव ने डीजी कारागार को मंगलवार को ही निर्देश जारी किया है।

13 दिसंबर को जिला कारागार ने विशेष सचिव को भेजा था पत्र 
डीजी कारागार को जारी निर्देश के बाद से ही सपा विधायक को शिफ्ट करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 13 दिसंबर को जिला कारागार कानपुर प्रशासन ने विशेष सचिव को जेल बदलने के लिए पत्र भेजा था। इन सबके अलावा मंगलवार को ही पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए आवेदन कर दिया। वहीं अखिलेश यादव के कानपुर से जाते ही जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कॉल में बताया कि सपा विधायक इरफान के खिलाफ जाजमऊ थाने में दर्ज महिला का घर फूंकने के मामले में इरफान सोलंकी और रिजवान के खिलाफ सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

30 साल से चल रहे संघर्ष में 18 आरोपियों की हुई शिनाख्त
आनंद प्रकाश तिवारी ने आगे बताया कि महिला का घर फूंकने की वारदात को अंजाम देने में शामिल अन्य 18 आरोपियों की भी शिनाख्त कर ली गई है। जिसने विधायक के इशारे पर घर फूंकने की वारदात को अंजाम दिया। उसमें से तीन आरोपी जेल में बंद है, साथ ही बजरिया थाने का हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटेवाला, सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत पहलवान और मोहम्मद शरीफ को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन सबके अलावा अन्य 15 अभियुक्तों की भी शिनाख्त कर ली गई है। उनका कहना है कि जल्द ही इन सभी को भी अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही मामले में फाइनल चार्जशीट सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल की जाएगी।

बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद की फोटो को किया था प्रमाणित
वहीं दूसरी ओर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद को भारत की नागरिकता दिलाने के मामले में मूलगंज थाने की पुलिस ने सोमवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी को भी आरोपी बना दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि इरफान सोलंकी ने ही अपने लेटरपैड पर लिखकर दिया था कि रिजवान मोहम्मद भारतीय हैं। इसके अलावा रिजवान की फोटो भी विधायक ने प्रमाणित की थी। इसके अलावा बांग्लादेशी रिजवान मोहम्मद ने भी पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह बांग्लादेशी हैं यह बात इरफान को मालूम थी। उसके बाद भी विधायक ने उनकी मदद की। इसी वजह से मूलगंज थाने में दर्ज मुकदमा संख्या- 54/22 के अंतर्गत धारा 419/420/467/468/ 471/120 बी, धारा 14 विदेशी विषयक अधिनियम 1946 में इरफान सोलंकी को भी आरोपी बनाया गया। 

वीआईपी ट्रीटमेंट देने पर अधिकारियों पर गिरेगी गाज
विधायक इरफान सोलंकी मामले में जेल अधीक्षक बीडी पांडेय को शासन की ओर से सख्त निर्देश जारी किया गया है कि उनको कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। जेल में भी उन्हें आम कैदियों या जेल मैनुअल का सख्ती से पालन करते हुए रखा जाए। साथ ही जेल अधीक्षक ने चेतावनी दी है कि अगर सपा विधायक को कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया तो उन सभी पर गाज गिरना तय है। इसके अलावा डीआईजी और आईजी जेल को भी इसकी मॉनिटरिंग करने का सख्ती से निर्देश दिया गया है। शासन द्वारा यह आदेश जेल अधिकारियों के बीच काफी चर्चा का विषय बना है।

BJP नगर चुनाव के जरिए साधेगी सामाजिक समीकरण, जानिए कैसे पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की कर रही तैयारी

हरदोई में विधवा महिला से शारीरिक शोषण के बाद कराया गर्भपात, पीड़िता बोली- आरोपी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

अयोध्या: टोल प्लाजा पर पलटी डबल डेकर बस, 3 की हालत नाजुक व 15 घायल, सहायक प्रबंधक ने बोली बड़ी बात

बांग्लादेशी नागरिक रिजवान मोहम्मद के घर से पुलिस को मिले 26 सबूत, पाकिस्तान के अलावा सामने आ रहे कई कनेक्शन

UP में दो दिनों तक रहेगा घना कोहरा, जानिए किन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट