लखनऊ के जानकीपुरम में पत्नी और बेटी के साथ जेई सुसाइड मामले में गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। पुलिस को एक और सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस बीच मृतक के घर से चोरी की घटना भी सामने आई है।
लखनऊ: जानकीपुरम में पत्नी में बेटी के साथ नलकूप विभाग के जेई शैलेंद्र कुमार की आत्महत्या मामले में गुत्थी लगातार उलझती जा रही है। पुलिस को एक और सुसाइड नोट मिला है। सामने आए दूसरे सुसाइड नोट में मृतक जेई शैलेंद्र ने चचेरे भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि राजू ने ही बीकेटी में स्थित 54 हजार वर्घ फीट की जमीन में धांधली की थी। इसी के साथ उसके कई प्लाट भी गलत तरीकों से बेचे थे।
जांच के लिए भेजा गया दूसरा सुसाइड नोट
इन प्लाट की बिक्री के बाद ही गलत तरीके से पैसों को जेई की पत्नी गीता के खातों में डाल दिया गया। जबकि काफी रकम हड़प ली गई। मामले की जानकारी होने पर जेई ने अपने जीवित रहते जब इस बात का विरोध किया तो राजू ने गोलमोल जवाब दिए। फिलहाल पुलिस ने मिले दूसरे सुसाइड नोट को फॉरेंसिक साइंस लैब में हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा है। इस बीच राजू से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस का मानना है कि रराजू को इस बात की जानकारी लग गई होगी इसी के चलते वह नंबर ऑफ कर भागने की फिराक में है। फिलहाल पुलिस की टीम राजू की तलाश में जुटी हुई हैं। इस बीच राजू की तलाश के साथ ही उसकी कॉल डिटेल्स भी निकलवाई जा रही हैं।
गीता के नाम पर अन्य बैंक खातों की भी पड़ताल शुरू
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि जेई की पत्नी गीता के नाम पर कई अन्य बैंक खाते भी हैं उनकी भी पड़ताल की जा रही है। किस खाते में कब कितनी रकम आई और कहां ट्रांसफर हुई इसकी पूरी जानकारी की जा रही है। इस बीच पुलिस अभी तक बाराबंकी में रहने वाले आरोपित संतोष शुक्ला और बीकेटी में जमीन दिलवाने वाले आरोपित का पता नहीं लगा पाई है। इस बीच जेई के घर में उसकी मौत के बाद हुई चोरी का पता भी लगाया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे खंगालकर पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए लगी हुई है।
PWD मुख्यालय में मिला क्लर्क का शव और कमरे में पड़ी थी शराब की बोतलें, पत्नी ने लगाए कई गंभीर आरोप