जेवर एयरपोर्ट: दूसरे चरण में भी लोगों को मिलेगा मुआवजा, सीएम योगी ने किसानों के बीच किया बड़ा ऐलान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के एक समूह को आश्वासन दिया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहीत जमीन के लिए आपसी सहमति से तय मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। पहले चरण में हमें कुल 3300 एकड़ जमीन उपलब्ध हुई थी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम को सरकारी आवास पर आयोजित नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के द्वितीय चरण में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेवर के किसानों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने एक बार फिर किसानों के समूह को आश्वासन दिया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहीत जमीन के लिए आपसी सहमति से तय मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। कार्यक्रम में जैसे ही यह ऐलान हुआ तो उसमें मौजूद किसान खुशी से झूम उठे और हर हर महादेव का नारा लगाने लगे। इसकी जानकारी आधिकारिक प्रवक्ता ने दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना समय पर पूरी हो जाएगी और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे।

डिप्लोमा प्राप्त होने के बाद जेवर एयरपोर्ट में मिलेगी नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि जेवर के किसान खुशहाल रहे हमारा यही प्रयास है। आगे कहते है कि यहां से विस्थापित होने वाले किसानों को जहां वह चाहते हैं वहीं बसाया जाए। इसके साथ ही धार्मिक स्थल, कॉलेज, स्कूल, खेल मैदान, मार्केट, ओपन जिम की व्यवस्था हो। इन सबके होने से वहां के लोग अपने सपनों को साकार कर सकेंगे और विकास की परियोजनाओं में बढ़चढ़कर सहयोग करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर परिवार में दो, तीन, चार या उससे अधिक भाई हो तो उन्हें एक ही जगह बसाया जाए। मुख्यमंत्री कहते है कि जेवर के बच्चों को रोजगार मिले इसके लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जाए। आगे कहते है कि अगर वहां के बच्चे एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस का डिप्लोमा प्राप्त कर लेंगे तो उन्हें जेवर एयरपोर्ट पर ही नौकरी मिल सकेगी।

Latest Videos

सीएम योगी ने किसानों द्वारा उठाए गए कदम को बताया ऐतिहासिक 
उल्लेखनीय है कि हवाई अड्डे के पहले चरण के लिए राज्य सरकार ने 3,300 एकड़ जमीन प्राप्त हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना समय पर पूरी होगी। इसके लिए मैं किसान भाइयों का आभारी हूं। लोगों के लिए ये कौतूहल का विषय था। सीएम योगी आगे कहते है कि लोग मुझसे पूछते थे कि आपने ये कैसा किया तो मैं उन्हें बताता हूं कि मैंने किसानों से खुद बात की और प्रदेश के विकास का यह कार्य आसानी से हो गया। इतना ही नहीं सीएम कहते है कि आज जेवर में एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, हाईस्पीड ट्रेन और मेट्रो है। इसके अलावा आने वाले समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा जेवर के सामने फेल हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी धरती से प्रेम होता है लेकिन अपने व्यक्तिगत हित को किनारे रखते हुए आपने राज्य के विकास के लिए जो कदम उठाए हैं वो ऐतिहासिक है।

सीएम योगी को राजनीति में मिला 'इंडियन ऑफ द ईयर' का अवार्ड, पीएम नरेंद्र मोदी समेत जनता को किया समर्पित

बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर हुई वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा है कि नेताजी खुद बैठे हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna