यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर जारी हुआ ज़रूरी नोटिस, जानिए क्या है अपडेट

Published : Jun 25, 2022, 12:13 PM IST
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर जारी हुआ ज़रूरी नोटिस, जानिए क्या है अपडेट

सार

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिसके बाद उम्मीदवार 24 जुलाई 2022 तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि आयोग ने हाल ही में नोटिस जारी कर लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराने की जानकारी दी थी। जिसके बाद अब आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। ये भी जान लें कि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई के दिन होना है और इसी दिन तक अब ऑनलाइन शुल्क जमा किया जा सकता है। बिना शुल्क के कैंडिडेट्स को प्रवेश-पत्र नहीं मिलेगा।

फॉर्म के लिए देना होगा इतना शुल्क
यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 200 रुपए शुल्क देना है। जबकि एससी और एसटी श्रेणी के लिए शुल्क 80 रुपए तय किया गया है। बिना शुल्क के प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा और प्रवेश पत्र के बिना कैंडिडेट्स परीक्षा नहीं दे सकते है। एडमिट कार्ड रिलीज की सूचना अलग से आधिकारिक वेबसाइट – upsssc.gov.in पर दी जाएगी।

आयोग ने दी एक अहम जानकारी
लेखपाल की आवेदन की डेट को बढ़ाने के बाद आयोग ने आवेदन शुल्क की डेट बढ़ाने की नोटिस में यह भी बताया है कि 'उम्मीदवार शुल्क भरने के बाद परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जिसकी सूचना पृथक से साझा की जाएगी। बताते चलें कि लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारित है। हांलाकि एससी, एसटी वर्ग के लिए यह ₹80 है।

इतने कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा 
यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 2,47,667 कैंडिडेट्स को चुना गया है। पहले प्री परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा का रिजल्ट 05 मई को जारी हुआ था। चुने कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा देनी है।

यूपी के तीन कांग्रेस नेता बाहर से जाएंगे राज्यसभा, प्रमोद तिवारी सहित सूची में इन दो नेताओं का नाम

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान