दो साल बाद गुजरात से लखनऊ लाया गया माफिया अतीक अहमद, पुलिस वैन से उतरने के साथ की CM योगी की तारीफ

बाहूबली अतीक अहमद विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और उस पर आरोप तय होना हैं। इसके लिए वह भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ पहुंचा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उसने सीएम योगी की तारिफ की। 

लखनऊ: माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुरुवार को लखनऊ के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वह हंसते हुए पुलिस वैन से नीचे उतरा और हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। बाहुबली अतीक अहमद विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और उस पर आरोप तय होने हैं। इसके लिए वह भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ पहुंचा। मीडिया से बातचीत में अतीक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी बहुत बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। अच्छा काम कर रहे हैं।

अतीक का भाई अशरफ भी पहुंचा कोर्ट
अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। राजू पाल बसपा विधायक थे, जिनकी प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात अतीक अहमद को साबरमती जेल से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था। भारी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले की सुनवाई सीबीआई एंटी करप्शन स्पेशल कोर्ट में होगी। बीते दो साल से गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद की कोरोना के बाद पहली पेशी है। इस दौरान अतीक अहमद के साथ उसका भाई अशरफ भी इसी में कोर्ट पहुंचा है।

Latest Videos

30 करोड़ की संपत्ति में हुई थी संयुक्त कार्रवाई
इसके पहले शनिवार को माफिया की 34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई थी। अतीक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई गोमतीनगर के विजयंत खंड में 3500 वर्ग फीट की चार करोड़ की आवासीय और बीबीडी के भैसौरा स्थित 30 करोड़ की दो प्रॉपर्टी पर प्रयागराज और लखनऊ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। बता दें कि फूलपुर से पूर्व सांसद अतीक अहमद की अब तक एक हजार करोड़ की संपत्ति प्रयागराज पुलिस जब्त कर चुकी है। इससे पहले भी 14 सितंबर को राजधानी के फैजुल्लागंज की इंद्रापुरी कॉलोनी में भी आठ करोड़ के बंगले को कुर्क किया गया था। साथ ही उसके करीबी का अवैध निर्माण एलडीए ने ढहाया था।  

तीन नवंबर को कोर्ट सुना सकता है फैसला
बता दें कि प्रयागराज के माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद को गुरुवार को सीबीआई स्पेशल एंटी करप्शन कोर्ट ने अतीक अहमद को राजू पाल हत्याकांड में हत्या तथा आपराधिक साजिश के मामले में आरोप तय कर दिया है। इस केस में अतीक अहमद के साथ इलाहाबाद पश्चिमी से विधायक रहा उसका भाई अशरफ अहमद भी नामजद था। अशरफ भी कई महीने तक जेल में बंद था। वहीं माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे भी अपहरण तथा अपहरण की साजिश में जेल में बंद हैं। कोर्ट ने इस केस में अगली तारीख तीन नवंबर तय की है तो ऐसा माना जा रहा है कि प्रयागराज के राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को सजा सुनाई जाएगी। 

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लोहिया पार्क में नाबालिग से रेप, पीड़िता का इलाज जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts