सुल्तानपुर: नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता बोली- मुंह पर हाथ रख किया था अगवा

Published : Oct 20, 2022, 02:27 PM IST
सुल्तानपुर: नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता बोली- मुंह पर हाथ रख किया था अगवा

सार

यूपी के सुल्तानपुर में शौच के लिए गई नाबालिग लड़की के साथ गांव के दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी युवक पीड़िता का मुंह दबाकर उसे जबरन खेतों की ओर लेकर गए। दुष्कर्म के बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक 16 साल की नाबालिग लड़की से दो युवकों ने गैंगरेप किया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात नाबालिग शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान गांव के दो युवक उसे जबरन खींचते हुए खेतों की ओर ले गए। जहां पर पहले आरोपियों ने उसकी पिटाई की और फिर नशीला पदार्छ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। तबियत बिगड़ने के बाद पीड़िता को इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि आज यानि कि गुरुवार को पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा। यह मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 

दो युवकों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता जब काफी देर तक वापस घर नहीं आई तो परेशान परिजनों ने उसको तलाशना शुरूकर दिया। रात भर तलाशने के बाद वह अगली सुबह 5 बजे के आसपास दूसरे गांव में बेहोशी की हालत में मिली। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसके कपड़ों पर खून के धब्बे थे और वह बरसीम के खेत में पड़ी हुई थी। इसके बाद परिजन पीड़िता को घर लेकर आए तो उसने बताया कि गांव के राकेश और किशन ने उसका मुंह दबाकर जबरन उसे घसीटते हुए खेतों की तरफ ले गए। आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। 

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दे रही दबिश
पीड़िता के पिता ने बताया कि बुधवार रात बेटी की तबियत ज्यादा खराब होने पर वह पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर केस दर्जकर मामले की जांच शुरूकर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस की टीम दबिश दे रही है। धम्मौर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर नामजद केस फाइल किया गया है।

सुल्तानपुर में युवती ने बहुमंजिला इमारत से कूदकर दी जान, हाथ की हथेली पर लिखा था पापा मां सभी मुझे माफ करना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार
गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल