सार
यूपी के सुल्तानपुर जिले में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से युवती ने छलांग लगा दी। गंभीर हालत में पुलिस कर्मी युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता के अनुसार काफी दिनों से परेशान चल रही थी।
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सुल्तानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से रविवार को एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में स्थानीय लोग युवती को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और लोगों से पूछताछ की। युवती की मृत्यु की सूचना उसके घरवालों को पुलिसकर्मियों ने दी। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कॉपी खरीदने के लिए गई थी घर से बाहर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के विवेक नगर का है। इलाके के निवासी शिवराम सिंह की बेटी प्रियंका सिंह (25) रविवार की सुबह अपनी बहन की बेटी के लिए कॉपी खरीदने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो घरवाले परेशान हो गए। उसके बाद दोपहर को पुलिस के द्वारा सूचना मिलती है कि युवती पुलिस लाइन के निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत से कूद गई है। उसको अस्पताल लाया गया है। बेटी का पता चलते ही परिजन अस्पताल में पहुंचे पर वह दुनिया को अलविदा कह चुकी थी।
छोला पूड़ी बनाकर सबको था खिलाया
युवती ने अपने हाथ की हथेली पर फोन नंबर के साथ ही लिखा था कि पापा मां सभी मुझे माफ करना। वहीं हाथ की दूसरी हथेली पर जिला अस्पताल शाहगंज डॉ अमित सिंह का नाम लिखा था। प्रियंका की मौत की सूचना जैसे ही उसके घरवालों को मिले सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। मृतका के पिता शिवराम सिंह का कहना है कि बेटी अवसाद चल रही थी, उसका उपचार भी हो रहा था। पिता ने रोते-बिलखते कहा कि वह कभी पूड़ी और छोला नहीं खाते। रविवार की सुबह बेटी प्रियंका ने हंसी खुशी पूड़ी व छोला बनाकर खुद खिलाया।
परिवार की तहरीर के आधार पर होगी जांच
मृतका के पिता इसको याद कर तेज-तेज से रोने लगे। उनके परिवार में प्रियंका के अलावा उनकी पत्नी, बड़ी बेटी और इकलौता बेटा भी है। मृतक युवती प्रियंका छोटी थी और बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एएसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि युवती ने हथेली पर फोन नंबर और रिश्तेदार चिकित्सक का नाम लिखा था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आगे कहते है कि परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
गाजियाबाद में पिटबुल समेत 3 अन्य प्रजाति के कुत्तों पर लगी रोक, 2 महीने के अंदर कराना होगा पंजीकरण