लखनऊ: आश्रम में हुई युवती की मौत मामले में डीएम ने जांच कमेटी की गठित, जानिए क्या था पूरा मामला 

लखनऊ के मोतीनगर स्थित अपना घर आश्रम में संवासिनी की मौत मामले में जांच लगातार जारी है। इस बीच एक कमेटी का भी गठन किया गया है। मामले की छानबीन के दौरान कई चीजें निकलकर सामने आ रही हैं। 

लखनऊ: राजधानी के नाका के मोती नगर स्थित अपना घर आश्रम में संवासिनी की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। पिटाई की बाद हुई मौत के मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कमेटी का गठन भी किया गया है। मामले में अभी तक जांच को पुलिस की टीम कर रही थी। हालांकि इसकी उच्चस्तरीय जांच की भी मांग उठ रही थी। जिसके बाद मामले में डीएम ने कमेटी का गठन किया है। मामले में जारी जांच के बीच मंगलवार को इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्र, महिला पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे।

मजिस्ट्रियल जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई
जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम ने वहां पर अधीक्षिका के बयान दर्ज किए। इस बीच वहां से संवासिनी से संबंधित दस्तावेज लिए गए। इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा नामित आशा ज्योति केंद्र की अधीक्षिका अर्चना सिंह पहुंची। उनके द्वारा भी वहां पूरे मामले की जांच शुरू की गई। इस मामले को लेकर जिला प्रोवेशन अधिकारी विकास सिंह की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि संवासिनी की मौत का संज्ञान लिया गया है। इसी के साथ इस पूरे मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर ही मामले में मजिस्ट्रियल जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। मामले में मजिस्ट्रियल जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी। 

Latest Videos

आपस में लड़ाई के बाद लगी चोट
वहीं मामले में आशाज्योति केंद्र की अधीक्षिका अर्चना सिंह की ओर से भी मामले को जांच के लिए भेजा गया है। मामले को लेकर अधीक्षिका अर्चना सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि एक महिला दारोगा के साथ अपना घर आश्रम पहुंची। वहां पर उनके द्वारा जांच की गई। यहां मानसिक मंदित संवासिनियां निवास करती हैं। उन्होंने कहा कि 23 वर्षीय संवासिनी बहुत ही हाईपर थी। शनिवार को सुबह ही वह परिसर से भागने का प्रयास करने लगी। इस बीच जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह कुछ संवासिनी से लड़ाई करने लगी। इस बीच मारपीट हुई और उसे चोट भी लगी। मामले में अधीक्षिका और स्टाफ ने बीच-बचाव करवाया।  

देवरिया में नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह