दहेज के लिए हैवान बना मर्चेंट नेवी अफसर, पत्नी को पीटने के बाद करता ऐसा काम, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती 

Published : Dec 19, 2022, 01:45 PM IST
दहेज के लिए हैवान बना मर्चेंट नेवी अफसर, पत्नी को पीटने के बाद करता ऐसा काम, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती 

सार

यूपी के जिले लखनऊ में एक मर्चेंट नेवी अफसर दहेज के लिए अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटता। उसके बाद दांतों से काटने की कोशिश करता और फिर गला दबाकर जान लेने की कोशिश करता। यह सिलसिला पिछले दस दिनों से चल रहा था तो पत्नी किसी तरह भागी और पुलिस से शिकायत की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मर्चेंट नेवी अधिकारी अपनी पत्नी को दहेज के लिए बुरी तरह पीटता है। इतना ही नहीं कई बार तो पत्नी की जान लेने की कोशिश भी की। अपनी जान बचाकर महिला ससुराल से भागी और इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपी युवक के मां यानी महिला की सास की तलाश पुलिस कर रही है।

साल 2019 में महिला ने मर्चेंट नेवी अधिकारी से हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के हुसैनगंज के सरोजनी नायडू मार्ग का है। यहां के निवासी मर्चेंट नेवी अफसर अभिषेक शंकर ने पत्नी पूनम उपाध्याय को बुरी तरह से पीटा। पीड़िता का आरोप है कि पति पीटने के बाद दांतों से काटा और फिर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। उसका कहना है कि साल 2017 में वह एक निजी बैंक में नौकरी करती थी। इस दौरान परिचित दोस्त के जरिए मर्चेंट नेवी में सेकंड क्लास अफसर अभिषेक शंकर से मुलाकात हुई थी। उसके बाद साल 2019 में दोनों की शादी हुई थी। 

पिछले दस दिनों से पति ने पत्नी के साथ ज्यादा मारपीट की शुरू
पीड़िता का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन से ही दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा था। ड्यूटी से लौटने पर पति उसे पीटते थे। पिछले दस दिनों से अभिषेक ने ज्यादा मारपीट शुरू कर दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले पिटाई के बाद दांतों से काट लिया। दोबारा फिर उसी तरह मारा और दांत से काटने के बाद गला दबाने लगा। किसी तरह बचकर और परिचित की मदद से हजरतगंज स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंची। वहां उसने डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक को पूरी आपबीती सुनाई। इस प्रकरण को लेकर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपी अभिषेक शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी की मां की तलाश की जा रही है।

गोरखपुर: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए युवक दोस्तों साथ करता था लूट, इस तरह से राज खुलने के बाद पहुंचा जेल

फिरोजाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या, मृतक के बेटे ने पिता को लेकर बताई ये बात

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एमएसएमई मंत्री सचान का दावा, कहा- UAE से 50 हजार करोड़ से ज्यादा का आएगा निवेश

मेरठ: बदमाशों की करतूत के आगे युवक ने नहीं मानी हार, गोली लगने के बाद भी किया हिम्मत का काम, नाजुक है हालत

दंपति ने रिश्तेदारों के साथ की शराब पार्टी, कहासुनी के बाद पत्नी ने पति की कर दी हत्या, ऐसे खुला पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?