लखनऊ : शादी का झांसा देकर चार साल से लड़की के साथ कर रहा था शोषण, जानिए फिर क्या हुआ

लखनऊ में शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से एक युवक चार साल से दुष्कर्म कर रहा था। चार साल तक संबंध रखने के बाद न तो खुद शादी की और न ही किसी और करने दे रहा था।

 

लखनऊ : यूपी राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से एक युवक ने चार साल तक दुष्कर्म किया। चार साल तक संबंध रखने के बाद न तो खुद शादी की और न ही किसी और करने दे रहा था। विरोध पर उसने वीडियो बनाकर वायरल करने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने छात्रा के परिवारजन की तहरीर पर आरोपित युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़ित छात्रा के परिवार वालों ने बताया पूरा मसला
परिवार वालों के मुताबिक चार साल पहले उनकी बेटी 10वीं की छात्रा थी। ठाकुरगंज इलाके में कोचिंग में पढ़ती थी। कोचिंग में हरदोई रोड पर रहने वाले राजा वसीर का बेटा ओसामा भी पढ़ने जाता था। ओसामा ने बेटी को बहला फुसलाकर दोस्ती कर ली। इसके बाद उसे अपने साथ एक मकान में ले गया। जहां उसने नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया। मोबाइल में वीडियो बना लिया। होश में आने पर बेटी ने विरोध किया तो ओसामा ने शादी का झांसा दिया। इसके बाद वह शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा।

Latest Videos

पीड़िता ने शादी को लेकर आरोपी पर बनाया दबाव
पीड़िता ने जब आरोपी लड़के पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी लड़के उसको धमकाने लगा। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शोषण करता रहा। घर वालों ने बताया कि प्रताड़ना से त्रस्त होकर बेटी ने एक माह पहले मामले की जानकारी घर पर दी। इसके बाद आरोपित ओसामा और उसके परिवारजन ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। ओसामा के पिता की आढ़त है। त्रस्त होकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

प्रताड़ना से त्रस्त होकर बेटी ने किया था आत्महत्या का प्रयास
छात्रा के घरवालों ने बताया कि 'एक माह पहले बेटी ने घर के अंदर कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया था। बेटी को फंदे से लटका देख उसकी मां ने शोर मचा दिया। आनन फानन उसे उतारा गया। पूछताछ में वह रोने लगी और उसने घटना की जानकारी दी। बेटी को समझाकर किसी तरह शांत कराया। बेटी घटना अवसाद में है।'

पुलिस पर कार्बाइन से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले कुख्यात बदमाश को सजा, 42 मुकदमे दर्ज

जमीयत में मदनी बोले- आग से आग नहीं बुझाई जाती, ज्यादा दिन नहीं चलती नफरत के कारोबार की दुकानें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता