PUBG हत्याकांड में नाबालिग बेटे के सामने 10 घंटे तक तड़पती रही मां, वो दरवाजा खोलकर देखता और बंद कर देता

पबजी हत्याकांड में नाबालिग बेटे से दोबारा पूछताछ में कई खुलास हुए है। उसने पुलिस को बताया कि उसने मां को रात दो बजे गोली मारी थी। इतना ही नहीं वह करीब दस घंटे तक अपनी मां को तड़पता हुआ देखता रहा लेकिन बचाने का ख्याल एक भी बार नहीं आया। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी से सनसनी फैलाने वाले मामले में अब तक कई खुलासे हो चुके है। नाबालिग बेटे ने अपने ही मां को गोली से मारकर हत्या कर दी जिसकी वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। पबजी हत्याकांड में मां की हत्या करने वाले नाबालिग बेटे ने पूछताछ में कबूला है कि उसने अपनी मां को रात दो गोली मारी थी, लेकिन दोपहर 12 बजे तक वो जिंदा और तड़पती रहीं। इतना ही नहीं बेटा अपनी मां की मौत होने के इंतजार में वो बार-बार दरवाजा खोलकर मां को तड़पते हुए देखता और फिर कमरे को बंद कर देता था।

दोबारा पूछताछ में हत्या को लेकर हुए कई खुलासे
ADCP यानी एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस काशिम आब्दी ने बताया की मृतका साधना सिंह की हत्या करने वाले नाबालिग बेटे से दोबारा पूछताछ की गई। जिसमें उसने बताया कि चार जून शनिवार की रात वह मां के साथ सोया था। उसी कमरे में पिस्टल भी रखी थी। मां के सोने के बाद सिरहाने से अलमारी की चाबी निकालकर करीब दो बजे पिस्टल निकाली। पिस्टल के साथ ही बुलेट और मैगजीन रखे थे। उसने बताया कि मैगजीन लोड करते हुए उसके हाथ कांप रहे थे क्योंकि इसके पहले कभी रियल गन नहीं चलाई थी।

Latest Videos

मारने के बाद बहन की मुंह भाई ने अपनी तरफ घुमाया
उसके बाद उसने मां की कनपटी पर दाई तरफ सटाया और आंख बंद करके ट्रिगर दबा दिया। गोली की आवाज सुनते ही बहन हड़बड़ाकर उठ गई। लेकिन कातिल भाई व मृतका के बेटे ने उसका मुंह पकड़कर अपनी तरफ घुमा लिया। क्योंकि, गोली लगते ही मां के सिर से खून की तेज धार निकलने लगी थी। इसके बाद बहन को लेकर दूसरे कमरे में गया और इस रूम का दरवाजा बंद कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी नाबालिग बेटे ने जब पिस्टल उठाई थी तो हाथ कांपने की वजह से तीन बुलेट फर्श पर ही गिर गई थी। 

मां को तड़पता हुआ देखकर हत्यारा बेटा वापस आ जाता
कातिल नाबालिग बेटे ने पुलिस को यह भी बताया कि गोली लगने के बाद मां बेड पर छटपटाने लगी। उसी हालत में छोड़कर वह अपनी बहन को लेकर दूसरे कमरे में चला गयी। दूसरी गोली चलाने की हिम्मत नहीं हुई इसलिए मां के मरने का इंतजार करने लगा। वह हर घंटे में जाकर कमरे को खोलता और मां को तड़पता हुआ देखकर वापस दूसरे कमरे में आ जाता। लेकिन मन मे एक बार भी ख्याल नहीं आया कि उनकी जान बच जाए। इतना ही नहीं आरोपी बेटा मां के पास जाकर नाक पर हाथ रखकर देखता कि मां की सांस रूकी की नहीं। करीब दस घंटे में आठ बार उसने ऐसे ही चेक किया। दोपहर 12 बजे आखिरी बार गया तो मां के शरीर मे कोई हरकत नहीं थी यानी सांस भी थम चुकी थी। तब जाकर बेटे को भरोसा हुआ कि मां अब मर चुकी है।

हाथरस: दहेज के लिए हैवान बने ससुराल वाले, 20 साल की युवती को दी खौफनाक मौत

जुमे की नमाज पर कानपुर- वाराणसी, उन्नाव सहित प्रदेश में कई जगह अलर्ट, पुलिस ने बनाया यह प्लान

कानपुर हिंसा के बाद डीएम नेहा शर्मा पर गिरी गाज, लखनऊ जिलाधिकारी समेत यूपी के 21 आईएएस अफसरों के हुए ट्रांसफर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi