लखनऊ में बेटे द्वारा मां की हत्या मामले में कहां से आई पबजी की कहानी? आखिर क्या सच छिपाया जा रहा

लखनऊ में पबजी के चलते मां की हत्या मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। परिवार के कुछ लोग पबजी की कहानी को सिरे से नकार रहे हैं। उनका कहना है कि यह कहानी पुलिस की ओर से पेश की गई थी।

लखनऊ: राजधानी में बीते दिनों हुई मां की हत्या मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। हत्या के पीछे की जो वजह अभी तक सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही वह पबजी गेम की थी। हालांकि मीडिया रिपोर्टस के अनुसार परिजन इस कहानी को पूरी तरह से फर्जी बता रहे हैं। इस हत्या के पीछे कोई और ही किरदार है जिसकी तलाश पुलिस दबे पांव कर रही है। 

पिता और बेटे के बीच हुई बात के बाद पुलिस को सूचना 
रिपोर्टस के अनुसार 7 जून की रात को आरोपी बेटे ने पिता को फोन किया था। दोनों के बीच महज 49 सेकेंड की ही बात हुई। इन 49 सेकेंट में बेटे ने पिता से कहा कि उसने मां को मार डाला। जिस पर पिता ने लाश दिखाने की बात कही और कॉल कट गई। उसके बाद बेटे ने वीडियो कॉल की और कमरे का दरवाजा खोला। जहां पर महिला का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद वहीं पर आरोपी बेटे ने पिस्टल भी उठाई। यह वही पिस्टल थी जिससे मां को गोली मारी गई थी। बेटे पिता को वह पिस्टल दिखाते हुए बाहर निकला और उसे डाइनिंग टेबल पर उसने रख दिया। इस बीच दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई। हालांकि यह बातचीत क्या था इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। इस बातचीत के बाद ही मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया गया। 

Latest Videos

कई राज सामने आने हैं बाकी 
पुलिस औऱ परिवार के बीच हुई बातचीत अभी तक राज बनी हुई है। इस बीच परिवार के कुछ लोग भी कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। मामले में परिवार के जिम्मेदार लोग नाम न बताने की शर्त पर मीडिया से कहते हैं कि पबजी वाली थ्योरी पुलिस की थी और उस वक्त हमारे पास पुलिस की बात मानने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। पुलिस ने कहा था कि हत्या का कोई मोटिव हो तो बताओ वरना जो बताया जा रहा है उसी पर सहमति जताओ। इसके बाद ही पबजी की मनगढ़ंत कहानी पेश की गई थी।  

देवरिया में नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

रायबरेली: 2 माह से बाहर था पति, घर पर एक ही रस्सी से लटकता मिला पत्नी और दो बेटियों का शव

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान