मुलायम सिंह की तबीयत को लेकर प्रो. रामगोपाल ने साझा की बड़ी बात, कहा- किसी को नहीं है ICU में जाने की इजाजत 

Published : Oct 06, 2022, 12:18 PM ISTUpdated : Oct 06, 2022, 12:54 PM IST
मुलायम सिंह की तबीयत को लेकर प्रो. रामगोपाल ने साझा की बड़ी बात, कहा- किसी को नहीं है ICU में जाने की इजाजत 

सार

सपा संरक्षक मुलायाम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है और उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। इसी बीच प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि आईसीयू में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है और वह इस समय अस्पताल में ही मौजद है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में अभी कोई खास सुधार नहीं हुआ है। नेताजी पांचवें दिन भी वेंटिलेटर पर ही है, पिछले कई दिनों से उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहले के मुकाबले यूरिन इंफेक्शन कुछ कम हुआ है पर हालत नाजुक बनी हुई है। इसी बीच प्रोफेसर रामगोपाल यादव मेदांता अस्पताल में ही मौजूद है और उनका बयान सामने आया है कि आईसीयू में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। मुलायम सिंह यादव के पास आईसीयू में कोई भी नहीं जा सकता है।

नेताजी की किडनी और फेफड़ों ने छोड़ा साथ
नेताजी के फेफड़े और किडनी साथ नहीं दे रहे हैं इसलिए उन्हें वेंटिलेटर और CRRT मशीन के सपोर्ट में रखा गया है। फेफड़ों और किडनी के साथ न देने पर क्रिएटनिन लेवल शरीर में बार-बार बढ़ रहा है। इस वजह से उनका अब सामान्य डायलिसिस करने के बजाय CRRT सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी तबीतय बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके साथ ही नेताजी का ब्लड-प्रेशन भी अस्थिर है। आईसीयू में एडवांस मशीन लगा दी गई है ताकि इसी के माध्यम से मुलायम सिंह की लगातार डायलिसिस होती रहेगी। किडनी खराब होने की वजह से यह थेरेपी सामान्य डायलिसिस से ज्यादा बेहतर रहती है।

तेजस्वी और लालू यादव ने अस्पताल जाकर लिया हालचाल
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में खराब होने के बाद उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कार्यकर्ता दुआओं के साथ-साथ पूजा-पाठ कर रहे है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ बुधवार की शाम मेदांता अस्पताल पहुंचे। दोनों ने नेताजी को देखा और उनका हालचाल लिया। आईसीयू के बाहर खड़े होकर दूर से ही मुलायम सिंह यादव को देखा और अखिलेश यादव से काफी देर तक बातचीत भी हुई। अस्पताल में एक घंटा रहने के बाद दोनों दिल्ली वापस चले गए। 

5वें दिन भी वेंटिलेटर पर मुलायम सिंह यादव, लालू यादव ने बेटे तेजस्वी के साथ जाकर लिया हालचाल, देखें तस्वीरें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया
UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल