लखनऊ: पॉश इलाके में अचानक 25 फीट नीचे धंसी सड़क, लोगों ने ट्वीट कर लिए मजे तो SP ने BJP पर साधा निशाना

यूपी की राजधानी लखनऊ के विकास नगर में सोमवार को सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरीकेडिंग लगा दी है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों की हालत आमतौर पर बारिश के मौसम में चर्चा के केंद्र में आती हैं क्योंकि जगह-जगह जलभराव व सड़कों पर बने गड्ढों की वजह से हादसे होते हैं। दूसरी ओर यूपी सरकार गड्ढा मुक्ति अभियान भी चला रही है लेकिन इसी बीच सोमवार को शहर के पॉश इलाके विकास नगर के लोहिया नगर वार्ड की 30 फीट चौड़ी सड़क में 25 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास बैरीकेडिंग कर दी है। 

पहले भी सड़क इसी तरह से हो धंस चुकी
लोगों की परेशानी बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। मगर समय-समय पर होने वाली इन घटनाओं से पता चलता है कि निर्माण कार्य कितना खोखला किया गया है। अच्छी बात रही कि जान माल की क्षति नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है। साथ ही सरकार के निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और लोग अपने-अपने अंदाज में सरकार पर तंज कर रहे हैं। इस इलाके के निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि यह सड़क पहले भी एक बार धंस चुकी है। यह मुख्य मार्ग है और करीब 50 हजार लोग यहां से रोज गुजरते हैं। इसको लेकर नगर निगम को सूचना दे दी गई है।

Latest Videos

लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर ले रहे है मजे
इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर खूब मजे ले रहे है। एक यूजर लिखते है कि यह सरकार के भ्रष्टाचार का सुबूत है। न जाने कौन सड़क कहां धंस जाए। दूसरे ने लिखा कि उत्तर प्रदेश: गड्ढामुक्त प्रदेश में सड़क धसने का एक और नया मामला, जहाँ एक सड़क लगभग 20 फिट गहराई में धंसी ... मामला राजधानी लखनऊ के विकास नगर का है। तीसरे यूजर कहते है कि यूपी में गड्ढामुक्त अभियान के बीच राजधानी लखनऊ में सड़क धंस गई। विकास नगर में सड़क ने भ्रष्टाचार की लड़ाई खुद लड़ने का फैसला किया और सिकुड़ गई। तो वहीं चौथे यूजर ने लिखा कि यहाँ उल्का पिंड नहीं गिरा है। यह लखनऊ का विकास नगर इलाक़ा है, जहां सड़क 25 फिट धँस गई है। लोग इस तरह के कमेंट कर वीडियो व फोटो को वायरल कर रहे हैं। 

समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना
लखनऊ के विकास नगर में सड़क के धंसने की सुचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बैरिकेडिंग लगा दिया गया। साथ ही जहां सड़क धंसी है वहां आवागमन रोक दिया गया है। दूसरी ओर विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधान शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी राज्य सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने के साथ ही इसको लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो के साथ पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा शासित योगी सरकार ने जनता को क्या दिया है? गड्ढा एक दिन इसी गड्ढे में डूबेगी भाजपा। 

'मेरे साथ धोखा मत करना, अब वक्त नहीं हैं' कहकर आजम खान हुए मार्मिक, रामपुर उपचुनाव को लेकर बयां किया अपना दर्द

शिक्षिका को 'आई लव यू' कहकर परेशान करने वाले छात्रों पर कड़ा एक्शन, 4 को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

शादी समारोह में DJ की तेज आवाज को लेकर भिड़े 2 पक्ष, सरेआम मारपीट से सड़क पर लगा जाम और लोग बनाते रहे वीडियो

एयरलिफ्ट के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लखनऊ से कानपुर पहुंचाया पेशेंट, 75 किमी की दूरी सिर्फ 1 घंटे में की तय

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय