
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी पीजीआई इलाके में सोमवार देर राद दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें सब्जी विक्रेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के नेता को लाठी- डंडों व कुदाल से जमकर पीटा। जिसके बाद परिजनों ने उसको गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सपा नेता की मौत के बाद परिजनों ने क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
समाजवादी पार्टी के नेता और सब्जी विक्रेता के बीच हुई भिंड़त होने के बाद सपा नेता की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के द्वारा सब्जी विक्रेता के साथ पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
राहगीर एकत्रित होते ही आरोपी हुए फरार
लखनऊ स्थिति पीजीआई चिरैयाबाग निवासी उर्मिला देवी के मुताबिक उनका बड़ा बेटा रोहित सोमवार रात सेक्टर 8 बाजार गया था। वहां रेवतापुर निवासी सचिन यादव और शिव कुमार ने उसे साथियों के साथ लाठी-डंडे और कुदाल से बुरी तरह से पीटा। मृतक की मां ने बताया कि उसकी चीखपुकार सुनकर राहगीर एकत्रित हो गए जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पहुंची पुलिस की मदद से रोहित को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
तो वहीं दूसरी तरफ मृतक रोहित की मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी पूनम बेहोश होकर गिर गई। बेटे की मौत से मां उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है। एसीपी कैंट के मुताबिक दोनों के बीच बहुत पहले किसी मामूली बात पर विवाद की बात समाने आई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मृतक रोहित को इतना पीटा की हाथ-पैर गए टूट
रोहित के परिजनों के मुताबिक वो समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा का जिला सचिव था। उसका पड़ोस में रहने वाले सचिन यानी सब्जी विक्रेता से बहुत पहले किसी बात पर विवाद हुआ था। तभी से वह खुन्नस रखता था। गुरुवार रात आरोपी ने साथियों के साथ इतनी पिटाई करी कि उसके हाथ-पैर टूट गए। वहीं कुदाल के वार से शरीर में कई गहरे घाव भी हो गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मेयर पर ली चुटकी, कहा- 'सीताराम जी आप तो दान कर सकते हैं'
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।