समाजवादी पार्टी के नेता को सब्जी विक्रेता ने लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या, इलाज के दौरान हुई मौत

Published : Apr 19, 2022, 04:26 PM IST
समाजवादी पार्टी के नेता को सब्जी विक्रेता ने लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या, इलाज के दौरान हुई मौत

सार

लखनऊ के पीजीआई इलाके में सपा नेता जो व्यापार सभा का जिला सचिव था। समाजवादी पार्टी के नेता की सब्जी विक्रेताओं के साथ मारपीट हो गई। मंगलवार को इलाज के दौरान पीजीआई में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी पीजीआई इलाके में सोमवार देर राद दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें सब्जी विक्रेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी के नेता को लाठी- डंडों व कुदाल से जमकर पीटा। जिसके बाद परिजनों ने उसको गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सपा नेता की मौत के बाद परिजनों ने क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। 

समाजवादी पार्टी के नेता और सब्जी विक्रेता के बीच हुई भिंड़त होने के बाद सपा नेता की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के द्वारा सब्जी विक्रेता के साथ पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

राहगीर एकत्रित होते ही आरोपी हुए फरार
लखनऊ स्थिति पीजीआई चिरैयाबाग निवासी उर्मिला देवी के मुताबिक उनका बड़ा बेटा रोहित सोमवार रात सेक्टर 8 बाजार गया था। वहां रेवतापुर निवासी सचिन यादव और शिव कुमार ने उसे साथियों के साथ लाठी-डंडे और कुदाल से बुरी तरह से पीटा। मृतक की मां ने बताया कि उसकी चीखपुकार सुनकर राहगीर एकत्रित हो गए जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पहुंची पुलिस की मदद से रोहित को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई।

तो वहीं दूसरी तरफ मृतक रोहित की मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी पूनम बेहोश होकर गिर गई। बेटे की मौत से मां उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है। एसीपी कैंट के मुताबिक दोनों के बीच बहुत पहले किसी मामूली बात पर विवाद की बात समाने आई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मृतक रोहित को इतना पीटा की हाथ-पैर गए टूट
रोहित के परिजनों के मुताबिक वो समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा का जिला सचिव था। उसका पड़ोस में रहने वाले सचिन यानी सब्जी विक्रेता से बहुत पहले किसी बात पर विवाद हुआ था। तभी से वह खुन्नस रखता था। गुरुवार रात आरोपी ने साथियों के साथ इतनी पिटाई करी कि उसके हाथ-पैर टूट गए। वहीं कुदाल के वार से शरीर में कई गहरे घाव भी हो गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 हिरासत में अन्य की तलाश जारी

कोविड पीड़ित कर्मचारियों को मिलेगा एक माह का विशेष अवकाश, छुट्टियों को लेकर यूपी सरकार ने की ये खास व्यवस्था

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक ने स्वास्थ्य व पर्यटन विभाग के विकास पर किया फोकस, 14 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

सीएम योगी ने बांग्लादेश से विस्थापित हिंदू परिवारों को सौंपा पुनर्वास प्रमाण पत्र, खेती की जमीन सहित मिला आवास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में मेयर पर ली चुटकी, कहा- 'सीताराम जी आप तो दान कर सकते हैं'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Unnao Rape Case: पिता के बचाव में कुलदीप सेंगर की बेटी ने उठाए 3 सबसे बड़े सवाल
दो शादियों के जाल में फंसा युवक, अपनी ही ‘मौत’ रच डाली, फिल्मी स्टाइल में हुआ खुलासा