कोरोना के संक्रमण को देख CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, फेस मास्क लगाने के साथ-साथ बोली कई बड़ी बातें

Published : Dec 22, 2022, 01:34 PM IST
कोरोना के संक्रमण को देख CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, फेस मास्क लगाने के साथ-साथ बोली कई बड़ी बातें

सार

यूपी में कोरोना के संक्रमण को बढ़ता देख सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए है। उनका कहना है कि फेस मास्क लगाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बेहतर समन्वय के साथ तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। 

लखनऊ: दुनिया में कोरोना के संक्रमण को बढ़ता देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवाएं। इसके साथ ही अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक करें। पूरे राज्य में कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्म्ता से नजर रखी जाए। स्वास्थ्य विभाग को बेहतर समन्वय के साथ तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।

कोविड की रोजाना टेस्टिंग को जाए बढ़ाया
सीएम योगी कहते है कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी। भारत सरकार समेत स्वास्थ्य मंत्रालय से लगातार संपर्क-संवाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखने के साथ-साथ जो भी नए केस मिले, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। इसके अलावा रोजाना की टेस्टिंग को बढ़ाया जाए। बच्चों, बुजुर्ग, असाध्य रोग से ग्रस्त लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। कोविड प्रबंधन में इंटेग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की उपयोगिता का हम सभी ने अनुभव किया है।

शहर या गांव में अस्पताल के हो पर्याप्त संसाधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि स्वास्थ्य, गृह और नगर विकास विभाग परस्पर समंन्वय के साथ आइसीसीसी को फिर से एक्टिव करने की तैयारी करें। सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शहर हो या ग्रामीण हर अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए। बता दें कि कोविड की लहरों के दौरान अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया गया था। हर जिले में आईसीयू, वेंटिलेटर, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई थी। इसी प्रकार एक बार फिर पूरे राज्य में संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहे और बचाव करें। 

गिरोह बनाकर किशोरियों को देह व्यापार में धकेल रही महिला, पत्नी की करतूतों पर पति ने किए चौंकाने वाले खुलासे

संपत्ति के लिए हैवान बन गया युवक, पत्नी और बेटे के साथ मिलकर पिता की हत्या को लेकर यूं दिया वारदात को अंजाम

यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए सपा ने बदली रणनीति, जानिए पार्टी किन बिंदुओं पर कर रही हैं खास तैयारियां

ALERT: गले में पेंसिल का छिलका फंसने से मासूम की मौत, मां-बाप के सामने टूट गई 1st क्लास की बच्ची की सांस

परिवहन में सालों से नहीं मिली मृतक आश्रितों को नौकरी, जानिए क्यों हो रही विभाग को निजी हाथों में देने की चर्चा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला
सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म