लखनऊ: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल, CM योगी ने जताया दुख

Published : Dec 25, 2022, 11:42 AM IST
लखनऊ: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत और 1 गंभीर रूप से घायल, CM योगी ने जताया दुख

सार

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह लहरपुर में कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। बता दें कि इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है। जबकि अन्य 1 युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। यह हादसा लहरपुर में हुआ है। हादसे की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने 4 युवकों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कार में 5 दोस्त सवार थे।

बीकेटी की तरफ जा रहे थे पांचों दोस्त
बता दें हादसे की जानकारी मिलने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए संवेदना प्रकट की हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने डीएम और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि उपभोक्ता फोरम के रिटायर्ड जज के ड्राइवर के बेटे और उसके दोस्तों के साथ यह हादसा हुआ है। रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव के साथ उनके दोस्त निखिल शुक्ला, अंकित शुक्ला, राकेश और सत्यम पांडे नीलामी की सरकारी कार से BKT की तरफ जा रहे थे।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
इसी दौरान लहरपुर में मारुति स्टीम अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कार बंद होने के कारण मौके पर ही संदीप यादव, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और राकेश की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए KGMU भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को भी हादसे की जानकारी दी है। जिसके बाद मृतकों के परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

'कीचड़ से सने कपड़े और पैरों से गायब थीं चप्पलें' इस हाल में बेटी का शव देख फफककर रो पड़ा पिता, जताई ऐसी आशंका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द