लखनऊ: स्कूल न जाने के लिए 9वीं के छात्र ने रची किडनैपिंग की कहानी, पुलिस ने इस तरह मामले का किया पर्दाफाश

Published : Sep 11, 2022, 02:57 PM IST
लखनऊ: स्कूल न जाने के लिए 9वीं के छात्र ने रची किडनैपिंग की कहानी, पुलिस ने इस तरह मामले का किया पर्दाफाश

सार

राजधानी लखनऊ में 8वीं के एक छात्र ने स्कूल और पढ़ाई से बचने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। जिसके बाद परिजनों ने थाने पर मामला दर्ज करवा कर थाने पर जमकर हंगामा काटा था। छात्र को भावुक कर उसे वापस बुला लिया गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घर से स्कूल गए नवीं के छात्र ने शनिवार शाम को अपनी मां और नाना के मोबाइल पर एक मैसेज किया। जिसे देख कर छात्र के नाना और मां दोनों ही डर गए। छात्र ने मैसेज किया कि कुछ लोगों ने मुझे किडनैप कर लिया है। उन लोगों ने मुझे पकड़ रखा है। मुझे फोन पर बात नहीं करने दिया जा रहा है। इसलिए केवल मैसेज पर ही बात कर सकता हूं। मेरी चिंता मत करना अब मैं घर नहीं आ पाऊंगा। यह मैसेज देख छात्र के परिजन बुरी तरह से घबरा गए।

इमोशनल बाते सुनकर हुआ भावुक
बेटे का मैसेज मिलने के बाद घबराए परिजनों ने उसके नंबर पर फोन किया तो छात्र ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद छात्र ने वाईफाई से मोबाइल कनेक्ट कर परिजनों को वाट्सएप पर मैसेज करता रहा। पुलिस ने छात्र का पता लगाने के लिए मामलेकी जांच की तो पता चला कि छात्र की लोकेशन दिल्ली में है। इसके बाद पुलिस ने छात्र की मां से उसे इमोशनल मैसेज करवाए। जिसके बाद छात्र ने अपनी मां से फोन पर बात की। फोन पर बात करने के दौरान छात्र की मां ने उसे बचपन से लेकर अब तक के त्याग और दुखों के बारे में बताया तो छात्र उसे सुनकर भावुक हो गया। इसके बाद वह घर वापस आ गया।

स्कूल से बचने के लिए बनाई अपहरण की प्लानिंग
इंस्पेक्टर बाजारखाला विनोद यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र राजाजीपुरम का निवासी है। उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। वह अपने माता पिता की इकलौती संतान है। उन्होंने बताया कि छात्र अपने नाना के पास बाजारखाला में रहता था। पिछले एक महीने से वह स्कूल भी नहीं जा रहा था। छात्र सुबह टाइमिंग पर घर से बैग टांगकर निकलता था और दोपहर दो बजे घर वापस आ जाता था। इस दौरान वह 1090, गोमतीनगर, शापिंग माल और अन्य स्थानों पर घूमता था। कुछ दिन पहले उसकी मां को छात्र के स्कूल न जाने पर शक हुआ था। 

परिजनों ने थाने में किया था हंगामा
जब छात्र की मां ने उसको धमकी दी कि वह स्कूल जाकर उसकी शिकायत करेंगी कि वह घर पर पढ़ाई नहीं करता है तो उसे लगा कि मां के स्कूल जाने पर उसकी सारी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। इसलिए अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर वह दिल्ली चला गया। उसने पूरा दिन अपना फोन ऑफ रखा और शाम को करीब पांच बजे परिजनों को अपने अपहरण की झूठी कहनी सुनाई। जिसे सुनकर घरवालों ने उसको तलाश करना शुरुक दिया। इसी बीच मैसेज मिलने पर उसके नाना ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था और थाने पर रात भर हंगामा काटा था। छात्र अपनी मौसी से 8 हजार रुपए ले गया था। उन्हीं पैसों को वह बाहर खर्चा कर रहा था।

आई मिस यू पापा..लिखकर ट्रेन के आगू कूद गई 9वीं की छात्रा, सुसाइड नोट में मौसी का भी किया जिक्र

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम