
लखनऊ: सीवर में उतरे सफाई कर्मचारी की मौत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिवंगत कर्मचारी के घर पहुंचे। इस दौरान परिजन उनसे लिपट कर रोने लगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरा भाई दुनिया से चला गया, इससे बड़ी दुख की घड़ी नहीं हो सकती साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि अब सुरक्षा उपकरण नहीं तो सफाई नहीं।
बीते मंगलवार को सहादतगंज के गुलाब नगर इलाके में 2 सफाई कर्मचारियों की मौत का मामला सामने आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 सफाई कर्मचारी सीवर की सफाई के लिए उतरे थे। इसी बीच दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि एक सफाई कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पास में नहीं थे सुरक्षा उपकरण
प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि सीवर सफाई के लिए उतरे कर्मियों के पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं था। वह बिना किसी सावधानी उपकरण के सीवर सफाई के लिए उतर गए और दुर्घटना का शिकार हुए। बताया जा रहा था कि सीवर में उतरते ही ऑक्सीजन की कमी के चलते इन 2 कर्मचारियों की मौत हुई है। जबकि घायल एक अन्य कर्मचारी का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है।
ट्रामा सेंटर पहुंचे सफाईकर्मी
घटना के सामने आने के बाद भारी संख्या में सफाईकर्मी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। यहां जमकर हंगामा देखने को मिला। किस तरह से पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। सफाईकर्मियों के साथ हुए हादसे के बाद से वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा सकती है।
घटना के बाद से सुपरवाईजर फरार
प्रत्याक्षदर्शी के अनुसार करन औऱ पूरन नाम के सफाईकर्मियों की मौत हुई। इन दोनों को सुपरवाईजर अमित के द्वारा जबरदस्ती उतारा गया था। कोई भी सुरक्षा किट कर्मचारियों को नहीं दी गई थी। घटना के बाद से सुपरवाईजर अमित मौके से फरार हो गया है।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा लीक मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां जारी, अब तक 22 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।