डिप्टी सीएम से लिपट कर रोया दिवंगत सफाई कर्मचारी का भाई, ब्रजेश पाठक बोले- सुरक्षा उपकरण नहीं तो सफाई नहीं

डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरा भाई दुनिया से चला गया, इससे बड़ी दुख की घड़ी नहीं हो सकती साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि अब सुरक्षा उपकरण नहीं तो सफाई नहीं। बीते मंगलवार को सहादतगंज के गुलाब नगर इलाके में 2 सफाई कर्मचारियों की मौत का मामला सामने आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 सफाई कर्मचारी सीवर की सफाई के लिए उतरे थे। इसी बीच दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई थी। 

लखनऊ: सीवर में उतरे सफाई कर्मचारी की मौत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिवंगत कर्मचारी के घर पहुंचे। इस दौरान परिजन उनसे लिपट कर रोने लगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरा भाई दुनिया से चला गया, इससे बड़ी दुख की घड़ी नहीं हो सकती साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि अब सुरक्षा उपकरण नहीं तो सफाई नहीं।

बीते मंगलवार को सहादतगंज के गुलाब नगर इलाके में 2 सफाई कर्मचारियों की मौत का मामला सामने आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 सफाई कर्मचारी सीवर की सफाई के लिए उतरे थे। इसी बीच दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि एक सफाई कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Latest Videos

पास में नहीं थे सुरक्षा उपकरण 
प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि सीवर सफाई के लिए उतरे कर्मियों के पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं था। वह बिना किसी सावधानी उपकरण के सीवर सफाई के लिए उतर गए और दुर्घटना का शिकार हुए। बताया जा रहा था कि सीवर में उतरते ही ऑक्सीजन की कमी के चलते इन 2 कर्मचारियों की मौत हुई है। जबकि घायल एक अन्य कर्मचारी का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है। 

ट्रामा सेंटर पहुंचे सफाईकर्मी 
घटना के सामने आने के बाद भारी संख्या में सफाईकर्मी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। यहां जमकर हंगामा देखने को मिला। किस तरह से पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। सफाईकर्मियों के साथ हुए हादसे के बाद से वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा सकती है। 

घटना के बाद से सुपरवाईजर फरार 
प्रत्याक्षदर्शी के अनुसार करन औऱ पूरन नाम के सफाईकर्मियों की मौत हुई। इन दोनों को सुपरवाईजर अमित के द्वारा जबरदस्ती उतारा गया था। कोई भी सुरक्षा किट कर्मचारियों को नहीं दी गई थी। घटना के बाद से सुपरवाईजर अमित मौके से फरार हो गया है।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा लीक मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां जारी, अब तक 22 गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें