रोहित वेमुला की पुण्यतिथि मनाने को लेकर भिड़े आइसा और ABVP छात्र गुट, लखनऊ विश्वविद्यालय में जमकर हुआ हंगामा

लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी और आइसा छात्र संगठन में जमकर विवाद देखा गया। रोहित वेमुला की पुण्यतिथि मनाने के कार्यक्रम को लेकर छात्र गुटों में हंगामा है। मौके पर पहुंची पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

लखनऊ: विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला की पुण्यतिथि मनाने को लेकर वामपंथी छात्र संगठन और एबीवीपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आए गए। इस बीच छात्रों के बीच जमकर विवाद हुई। धक्कामुक्की के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में जय श्री राम के नारे लगाए गए। विश्वविद्यालय में हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। 

बिना अनुमति के कार्यक्रम करने का लगा आरोप 
विवाद के बीच बीच-बचाव के लिए आए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों और पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई। मामले को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय परिसर में बिना अनुमति के कार्यक्रम हो रहा था। उनका कहना था कि लखनऊ विश्वविद्यालय को जेएनयू नहीं बनने दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर आइसा और एनएसयूआई छात्र कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे। इसी का विरोध एबीवीपी के द्वारा किया गया। जिसके बाद नारेबाजी और विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। 

Latest Videos

कार्यक्रम को लेकर बांटे गए थे पर्चे
ज्ञात हो कि आइसा की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा तेलंगाना के छात्र रोहित वेमुला की सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर 17 जनवरी को टैगोर लॉन में कार्यक्रम का अयोजन किया जाना था। इस कार्यक्रम में बीते दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर पर विवादित टिप्पणी करने वाले हिंदी विभाग के प्रो. रविकांत वक्ता के तौर पर आमंत्रित थे। इस बीच 'शिक्षण संस्थानों में सामाजिक भेदभाव, हिंसा और राजनीति विच हंट' विषय पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पर्चे भी बांटे गए थे। इसी कार्यक्रम को लेकर हंगामा हुआ और मौके पर पहुंची पुलिस को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आइसा उपाध्यक्ष निखिल का कहना है कि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी। वहीं चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी ने आइसा संयोजक अंजलि और सह-संयोजक समर के खिलाफ नोटिस जारी कर दी। 

अलीगढ़: चिकन खरीदने को लेकर दो समुदायों में पथराव, 3 युवक हुए घायल, कई गाड़ियां भी टूटी

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश