प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव के शपथ लेने पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। माना जा रहा था नाराजगी के चलते शिवपाल शपथ नहीं ले रहे हैं। लेकिन बुधवारे को उन्होंने विधायक पद की शपथ ले ली है। असल में शिवपाल कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। वे भाजपा के भी संपर्क में बताए जाते हैं लेकिन अभी उन्होंने कई मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है। उनका कहना है कि वह जल्द अपनी बात सबके सामने कहेंगे।
लखनऊ: यूपी विधानसभा में नए विधायकों के शपथ का दौर जारी है। बीते सोमवार को सीएम योगी, विपक्ष के नेता अखिलेश यादव समेत तमाम मंत्री और विधायकों ने पद और की शपथ ली थी। बाकी विधायकों का शपथ लेना का सिलसिला जारी है। इन सब के बीच प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव के शपथ लेने पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। माना जा रहा था नाराजगी के चलते शिवपाल शपथ नहीं ले रहे हैं। लेकिन बुधवारे को उन्होंने विधायक पद की शपथ ले ली है।
अखिलेश के बुलाने पर भी बैठक में नहीं पहुंचे शिवपाल
असल में शिवपाल कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। वे भाजपा के भी संपर्क में बताए जाते हैं लेकिन अभी उन्होंने कई मुद्दों पर चुप्पी साध रखी है। उनका कहना है कि वह जल्द अपनी बात सबके सामने कहेंगे। अखिलेश यादव ने मंगलवार की सहयोगी दलों की बैठक में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव को भी बुलाया था लेकिन वह नहीं आए।
विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने नाराज हुए शिवपाल
असल में शिवपाल यादव दिल्ली चले गए और सपा संरक्षक व अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया। वहां से शिवपाल यादव इटावा चले गए। शिवपाल यादव सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज थे। सपा उन्हें सहयोगी दल बताती है जबकि वह कहते हैं कि वह सपा के टिकट पर जीते हैं। इसलिए उन्हें सपा विधायकों की बैठक में बुलाया जाना चाहिए था।
पार्टी के विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ लिया गया एक्शन
अखिलेश यादव के निर्देश पर बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रमेश यादव और उपेंद्र यादव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन सभी नेताओं पर विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सपा का विरोध करने का आरोप है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले नेताओं पर एक्शन लिया है।
पूर्व एमएलसी ने किया था पार्टी छोड़ने का ऐलान
पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह ने तीन दिन पहले ही अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़ने का ऐलान कर दिया था। कैलाश सिंह ने एमएलसी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार चंचल सिंह के समर्थन की भी बात कही थी। पार्टी छोड़ने का ऐलान करने से पहले कैलाश सिंह ने बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर अपना दमखम भी दिखाया था। इसी को देखते हुए सपा ने इन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट पेपर लीक मामले में एसटीएफ को सौंपी गई जांच, 24 जिलों के DIOS सस्पेंड
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में नहीं होगा एग्जाम