लखनऊ में विजलेंस टीम ने पकड़ी बड़ी गड़बड़ी,घरेलू बिजली से कार्यालय में हो रहा था ऐसा काम

लखनऊ में बिजली को लेकर अब रेड डाली जा रही है। बता दें कि नियमानुसार परिसर में आवासीय कनेक्शन होने पर सिर्फ आवासीय गतिविधियां कर सकते हैं, लेकिन यहा दूसरा ही खेल चल रहा है।

लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यांचल की पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने गोमती नगर विस्तार में छापा मारा। छापे के दौरान भवन संख्या 4ए/426 गोमती नगर विस्तार में पाया कि किराएदार द्वारा स्वीकृत लोड से चार गुणा बिजली खर्च की जा रही थी। इसके अलावा परिसर में राजधानी ग्रुप केयर ऑफ सोएब अहमद का कार्यालय चल रहा था।

जानिए क्या है मामला
बता दें कि नियमानुसार परिसर में आवासीय कनेक्शन होने पर सिर्फ आवासीय गतिविधियां ही कर सकते हैं, लेकिन उपभोक्ता आभा सिंह द्वारा 18.79 किलोवॉट घरेलू बिजली का उपयोग वाणिज्यिक में किया जा रहा था। परिसर में तीस एसी बिजली कनेक्शन से जुड़े पाए गए। जिसके बाद अधीक्षण अभियंता अजय मिश्रा ने बताया कि नियमानुसार उपभोक्ता से पिछले एक साल का बिल देखकर दो गुना चार्ज लिया जाएगा।

Latest Videos

अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया
इस पूरे मामले पर चिनहट के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि 'संबंधित उपभोक्ता के यहां दो बिजली कनेक्शन थे, इससे पहले भी एक बार यहां अनियमितता पकड़ी जा चुकी है, उस वक्त कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बाद बाकी जगहों पर बी जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक जांच के बाद ऑफिस के अंदर 27 स्प्लिट एसी, तीन विंडो एसी, एक इंवर्टर, एक फ्रिज, आठ पंखे, 15 कंसील्ड लाइट और ट्यूबलाइट जलती हुई पायी गई है।

कौन-कौन था जांच टीम में
इस पूरे मामले में अधिकारियों ने बताया गया है कि अभियान में विजिलेंस टीम के रमेश चंद्र पाण्डेय प्रभारी प्रवर्तन दल, लेसा-द्वितीय अवर अभियन्ता राम सिंह यादव, उप निरीक्षक जयचन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी रणजीत सिंह, खालिद अहमद और आर.एन. चौधरी द्वारा गोमती नगर क्षेत्र में विद्युत चोरी को रोकन के लिए  लाइनलॉस कम हो इसके लिए अभियान चलाया।

सुबह टहलने के लिए निकलीं दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल

शहजिल के पेट्रोल पंप पर बोले अखिलेश- विपक्ष को डराने के लिए चलाया बुलडोजर, केशव ने दिया ये जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच