पंप से निकल रहा था पानी मिला हुआ पेट्रोल, इंड‍ियन आयल ने उठाया सख्त कदम

लखनऊ के मुंशी पुल‍िया स्‍थ‍ित पेट्रोल पंप के टैंक में बार‍िश का पानी जाने के कारण वाहनों में आई खराबी की श‍िकायत पर इंड‍ियन आयल ने सख्‍त कदम उठाया है। पानी मि‍लने की श‍िकायत के बाद टैंक में मौजूद करीब नौ हजार लीटर पेट्रोल की बि‍क्री पर रोक लगा दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2022 11:01 AM IST

लखनऊ: पेट्रोल पंप पर तेल बेचने को लेकर धोखाधड़ी के तमाम मामले सामने आते रहते है। पंप पर पेट्रोल-डीजल बेचने में लेकर लगातार शिकायते की जाती रहती हैं। कई बार तो कम तेल और मिलावटी तेल बेचने को लेकर ग्राहकों से विवाद भी देखने को मिलता है। बीते दिनों ऐसा ही मामला सामने आया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मुंशी पुल‍िया स्‍थ‍ित पेट्रोल पंप के टैंक में मिलावट वाला तेल आने की श‍िकायत पर इंड‍ियन आयल ने सख्‍त कदम उठाया है। 

इंडियन ऑयल ने तेल की बिक्री पर लगाई रोक
पानी मि‍लने की श‍िकायत के बाद टैंक में मौजूद करीब नौ हजार लीटर पेट्रोल की बि‍क्री पर रोक लगा दी है। इंडि‍यन आयल ने यह कदम उपभोक्ताओं की शि‍कायत के बाद उठाया है। अब टैंक में मौजूद पेट्रोल को शोधन के लि‍ए मथुरा स्थित रिफाइनरी भेजा जा रहा है। पेट्रोल के सैंपल जांच के लि‍ए भेजे गए थे, जि‍सकी रि‍पोर्ट जल्द ही आने की उम्मीद है।

Latest Videos

तेल में मिलावट की हुई पुष्टि
जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में तेल में मिलावट होने की पुष्टि हुई है। इसी के चलते तेल की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट आने बाकी है। दरअसल रविवार को पेट्रोल में पानी की शि‍कायत के बाद लोगों ने इसकी शि‍कायत प्रशासन से की थी। आपूर्त‍ि वि‍भाग ने जांच के बाद नमूना जांच के लि‍ए भेजा था। इस मामले में पंप मैनेजर को भी नि‍लंबित कि‍या जा चुका है।

पेट्रोल पंप प्रशासन ने ग्राहकों की बात को किया था अनसुना
बीते रविवार को मिलावटी तेल की बात सामने आई थी जिसके बाद पेट्रोल पंप प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि बारिश की वजह से टंकी में पानी चला गया था। जिसकी वजह से इस तरह की दिक़्कत सामने आई थी। बता दें कि टैंक में पानी पहुंचने के कारण कई लोगों के दो पहिया और चार पहिया वाहनों को स्टार्ट करने में दिक्कत हुई। वाहन चालकों ने इसकी शिकायत पंप मैनेजर से की तो उन लोगों ने अनुसना कर दिया।

साइकिल से घर जा रही 2 सगी बहनें हुई गैंगरेप का शिकार, आरोपियों ने युवतियों को उठाने के लिए पहले किया ये काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी