राष्ट्रपति उम्मीदवार यशंवत सिन्हा ने मुलायम को बताया था ISI एजेंट, बीजेपी और शिवपाल ने मांगा जवाब

Published : Jul 16, 2022, 11:24 AM ISTUpdated : Jul 16, 2022, 05:28 PM IST
राष्ट्रपति उम्मीदवार यशंवत सिन्हा ने मुलायम को बताया था ISI एजेंट, बीजेपी और शिवपाल ने मांगा जवाब

सार

राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पुराने बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से जवाब मांगा है। उन्होंने ट्विटर पर अखबार की क्लिप साझा करते हुए कहा है कि जिन्हें आप राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दे रहे हैं, मुलायम सिंह यादव के लिए दिए बयान पर क्या कहेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद एक बार फिर डिप्टी सीएम बने केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यशवंत सिंहा  के एक पुराने बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा है। उन्होंने दावा किया है कि यशवंत सिन्हा ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को ISI यानी पाकिस्तान खुफिया एंजेसी का एजेंट कहा था।

यशवंत सिन्हा के इस बयान पर अखिलेश से मांगा जवाब
सियासी बयानबाजी की शुरुआत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर अंग्रेजी के एक अखबार की पुरानी खबर जिसका शीर्षक 'मुलायम इज एन आईएसआई एजेंट' था साझा की, जिसमें यशवंत सिन्‍हा ने अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पर गंभीर आरोप लगाया था। मौर्य ने उसी खबर के हवाले कहा है कि सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी उन्हें आप राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दे रहे हैं, श्री मुलायम सिंह यादव जी के लिए दिए बयान पर क्या कहेंगे। पेपर में छपी खबर के अनुसार यशवंत सिन्हा उस समय बीजेपी के नेता थे और मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। साल 1997 में मुलायम सिंह यादव केंद्र की एचडी देवेगौड़ा की सरकार में रक्षा मंत्री बनाए गए थे।

शिवपाल यादव ने भी मांगा जवाब

इस मामले को लेकर शिवपाल यादव ने भी ट्वीट कर जवाब मांगा है। उन्होंने लिखा कि, सपा के वर्तमान नेतृत्व ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है,जिसने हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी को 'आईएसआई'का एजेंट बताया था। पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है। नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं।

 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान यशवंत ने किए थे कई दावे
पेपर की क्लिप में लिखा है कि पटना के बीजेपी ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में यशवंत सिन्हा ने दावा किया कि एक खुफिया रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो रही है कि मुलायम सिंह यादव सीधे तौर से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़े हैं। उन्होंने आगे दावा करते है कि एक फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय में है जिसमें मुलायम सिंह यादव के ISI एजेंट से सीधे जुड़े होने की बात लिखी है। इस क्लिपिंग के मुताबिक इसके आगे यशवंत सिन्हा ने कहा कि वो निजी तौर पर प्रधानमंत्री गौड़ा से अपील करते है कि वो इस फाइल को देखें और उचित एक्शन लें। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का फैसला किया है। 

शुकदेव आश्रम में डिप्टी CM केशव मौर्य ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, बोले- सरकार व समाज रथ के दो पहिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर