योगी सरकार में शराब से हुई रिकॉर्ड कमाई, जानिए कैसे राजस्व में हुआ भारी इजाफा

योगी सरकार में शराब से जमकर कमाई हुई है। सामने आए आंकड़ों में देखा जा सकता है कि बीते वर्षों में आबकारी कर और लाइसेंस शुल्क से भारी राजस्व प्राप्त हुआ है। अधिकारियों की ओर से इस बढ़ोत्तरी को पारदर्शी नीति और लगातार निगरानी का परिणाम बताया जा रहा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में शराब से जमकर कमाई हो रही है। वित्त वर्ष 2021-22 में प्रदेश सरकार को शराब से हासिल राजस्व में 20.45 फीसदी का उछाल आया है। मीडिया रिपोर्टस में आबकारी विभाग के हवाले से इस बात का जिक्र किया गया है। बताया गया कि वित्त वर्ष 2021-22 में उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों पर लगे लाइसेंस शुल्क से और आबकारी कर से कुल 36,208.44 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल किया है। इससे पहले यह राजस्व 30,061.44 करोड़ था। 

गौरतलब है कि शराब की दुकान से सरकार सालाना करोड़ों का राजस्व हासिल करती है। यह बात सामने आए आंकड़ों से और भी साफ हो गई है। जाहिरतौर पर देखा जा सकता है कि इन आंकड़ों में लगातार और भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इस बढ़ोत्तरी को अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त सेंथिल पंडियन ने पारदर्शी नीति और लगातार निगरानी का परिणाम बताया है। 

Latest Videos

चार साल में 2076 नई दुकानों को मिला लाइसेंस 
आबकारी विभाग की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि चार साल में शासन की ओर से कई नई दुकानों को लाइसेंस दिया गया है। वित्त वर्ष 2017-18 से 2020-21 के बीच में शराब की 2076 नई दुकानों को लाइसेंस दिया गया है। यह लाइसेंस चार विभिन्न तरह के खुदरा दुकानों के लिए दिए जाते हैं। इसमें देसी शराब, विदेशी शराब, मॉडल शॉप और बीयर शॉप शामिल हैं। 

आबकारी विभाग मुहैया करवाता है सबसे अधिक राजस्व 
आबकारी विभाग की ओर से सरकार को सर्वाधिक राजस्व मुहैया करवाया जाता है। ज्ञात हो कि मार्च 2021 में शराब की कीमतों में वृद्धि भी देखने को मिली थी। उस दौरान कोरोना महामारी के चलते इस पर कोविड सेस लगाया गया था। इसी वजह से 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक की वृद्धि देखने को मिली थी। वहीं आबकारी और गन्ना-चीनी उद्योग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी के अनुसार 36000 करोड़ रुपए से अधिक की हमारी प्रतिबद्धता थी। लगातार 3 कोविड लहर और लॉकडाउन और लाइट कर्फ्यू के बावजूद इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सका है। 

फर्जी सोना रख ले लिया 3 करोड़ का गोल्डलोन, यूपी के मथुरा में हैरान करने वाला बाप-बेटी के ठगी का तरीका

काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, नेपाल के PM की स्वागत तैयारियों का लिया जायजा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire