फर्जी सोना रख ले लिया 3 करोड़ का गोल्डलोन, यूपी के मथुरा में हैरान करने वाला बाप-बेटी के ठगी का तरीका

 यूपी के मथुरा के थाना शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकली सोना बनाकर विभिन्न बैंकों से धोखाधड़ी कर गोल्ड लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मास्टरमाइंड बाप बेटी सहित 5 लोग गिरफ्तार। वहीं इस मामले से जुड़े 16 लोग अभी फरार हैं।

/ Updated: Apr 01 2022, 04:42 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: यूपी के मथुरा के थाना शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकली सोना बनाकर विभिन्न बैंकों से धोखाधड़ी कर गोल्ड लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मास्टरमाइंड बाप बेटी सहित 5 लोग गिरफ्तार। वहीं इस मामले से जुड़े 16 लोग अभी फरार हैं। पुलिस उन लोगों की तलाश में दिन और रात लगी हुई है। 

गुरुवार को थाना शहर कोतवाली पुलिस ने नकली सोना बनाकर उसे बैंक में जमाकर धोखाधड़ी से गोल्ड लोन लेने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें गिरोह के सरगना राजेश अग्रवाल सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 16 अन्य लोग अभी फरार चल रहे हैं। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में नकली सोना बनाकर उसे धोखाधड़ी कर बैंक से लोन लेने का एक बड़ा गैंग कई दिनों से चल रहा था, जो नकली सोना बनाकर बैंकों में गोल्ड लोन के नाम पर जमाकर धोखाधड़ी कर लोन लेता था। इसकी जानकारी तब हुई जब बैंक द्वारा उस गोल्ड की जांच कराई गई तो वह नकली निकला।

यह गैंग नकली सोना बनाकर बैंकों से धोखाधड़ी कर गोल्ड लोन लेता था। इस गैंग के सरगना राजेश अग्रवाल, उसकी बेटी श्रेया और तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक धर्मेंद्र सैनी नाम का अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया है जो उस सर्राफ की दुकान पर कार्य करता था। जहां से बैंक सोने की जांच करा कर सर्टिफिकेट जारी कराती थी धर्मेन्द्र सैनी जांच के समय हेराफेरी कर फर्जी सर्टिफिकेट जारी कर देता था और उसी के आधार पर यह गैंग बैंकों से लोन पास करा लेता था। अब तक इस गैंग के द्वारा लगभग 3 करोड रुपए लोन लिया जा चुका हैं। वहीं इस गैंग के 16 सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।