एएमयू कैंपस में दिनदहाड़े सिरफिरे युवकों ने की फायरिंग, आरोपी ने किया खुलासा क्यों लड़िकयों को देखकर चलाई गोली

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग करके भाग रहे युवक के पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दिनदहाड़े फायरिंग करने की घटना सामने आई है। बता दें कि गोली चलाकर भाग रहे युवकों  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपियों ने कैंपस के अंदर घुसकर छात्रों को भी धमकाया। जब इस घटना का यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों ने विरोध किय़ा तो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को गोली नहीं लगी। 

बैग में मिला तमंचा और कारतूस
फायरिंग करने के बाद युवक भागने की फिराक में था। आरोपी को भागता देख स्टाफ और यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आरोपी शोएब उर्फ चोबा को दौड़कर दबोच लिया। मौके से आरोपियों के पास से एक बैग बरामद किया गया है। इस बैग में तमंचा और कारतूस मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने में लगी है कि फायरिंग करने के पीछे आरोपी के क्या मंसूबे थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कैंपस में लड़कियां उसे देखकर हंस रही थीं और उस पर कमेंट कर रही थीं। 

Latest Videos

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
इसलिए उसने गुस्से में फायरिंग कर ली। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी को तलाश कर रही है। एएमयू के असिस्टेंट प्रॉक्टर सैयद नवाज जैद अली ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास कुछ छात्र-छात्राएं कैंपस में बैठे हुए थे। तभी एक युवक वहां आकर छात्रों को धमकाने लगा। इस बीच दोनों पक्षों में बहस होने लगी। बाहरी युवक को देख सीनियर भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से चले गए। लेकिन कुछ देर बाद वापस आने के बाद उन्होंने फायरिंग करनी शुरूकर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

पंजाब से आ रही तेज रफ्तार बस ने अलीगढ़ में दर्जनों वाहनों को रौंदा, 5 की मौत, दर्दनाक मंजर देख मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...