माफिया अतीक अहमद ने जेल में मनाई होली, फोटो वायरल होने के बाद उठे कई सवाल

होली के त्यौहार के बाद माफिया अतीक अहमद की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही यह फोटो जेल के भीतर होली सेलिब्रेशन की बताई जा रही हैं। हालांकि इन फोटोज की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की जेल में होली मनाते तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आ रही दो अलग-अलग तस्वीरों में वह रंग-बिरंगे चेहरे के साथ कुर्सी पर बैठा हुआ है। इसमें से एक तस्वीर में पापड़ और चिप्स के साथ पार्टी भी देखी जा सकती है। कथिततौर पर यह तस्वीरें साबरमती जेल (Sabarmati Jail) की बताई जा रही हैं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

जमकर वायरल हो रही फोटोज 
अतीक अहमद (Atiq Ahmad Jail) की यह तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सऐप ग्रुप पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसमें से एक तस्वीर में अतीक कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई पड़ रहा है। अतीक से सिर पर सफेद रंग का साफा बंधा हुआ है। वहीं उसके माथे पर गुलाल लगा हुआ है। इसी को लेकर इन तस्वीरों के होली की होने का दावा किया जा रहा है। अतीक के कपड़ों पर भी रंग दिखाई पड़ रहा है। जबकि वायरल हो रही दूसरी तस्वीर में अतीक लोगों के साथ कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई पड़ रहा है। 
वायरल हो रही फोटोज में लोगों के सामने मेज लगी हुई है। इसी के साथ मेज पर खाने-पीने की तमाम चीजें रखी हुई हैं। अतीक और उसके पास बैठे लोगों के चेहरे पर रंग भी दिखाई पड़ रहा है। यही नहीं होली की वायरल हो रही इन तस्वीरों में सभी लोग रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं। 

Latest Videos

फोटो की नहीं हो सकी आधिकारिक पुष्टि 
वायरल हो रही इन फोटोज को साबरमती जेल की बताया जा रहा है। हालांकि इन तस्वीरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि एक तस्वीर को गौर से देखने पर उसके पीछे बैरक नजर आ रही है। लेकिन फिर भी यह तस्वीरें साबरमती जेल की ही हैं यह कह पाना मुश्किल है। वहीं वायरल हो रही इन तस्वीरों को लेकर अधिकारी भी कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। 

गौरतलब है कि इन तस्वीरों को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। जेल से वायरल हो रही इन तस्वीरों को लेकर भले ही अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हों लेकिन फोटोज में पीछे की बैरक को साफ देखा जा सकता है। भले ही यह तस्वीरें किसी भी जेल की हो लेकिन यह व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करती हैं। 

योगी के विधायक दयाशंकर सिंह को मिलने वाला है बड़ा झटका, पत्नी स्वाति सिंह ने दिखाया 'तेवर'

प्रेम विवाह के बाद BJP को वोट देना महिला को पड़ा भारी, शौहर ने घर से निकालकर दी तीन तलाक की धमकी

चौकी से SSP तक गुहार लगाने के बाद महिला डॉक्टर ने योगी आदित्यनाथ ने मांगी मदद, टूटी अधिकारियों की नींद

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025