यूपी की जेलों में बजेगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, योगी सरकार के कारगार मंत्री ने जारी किए निर्देश

उत्तर प्रदेश की जेलों में योगी सरकार 2.0 ने अहम फैसला लिया है। दरअसल राज्य की जेलों में मानसिक शांति के लिए  महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र बजेगा। इसे लेकर जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं। कारगार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के आदेश के बाद कई जेलों में मंत्रों का उच्चारण भी शुरू कर दिया गया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में आने के बाद योगी सरकार काफी एक्टिव मोड में काम कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा मंत्रिमंडल और उच्च अधिकारी भी एक्शन में है। योगी सरकार 2.0 ने कई अहम फैसले लिए जिसको पूरा करने के लिए सौ दिनों का लक्ष्य भी दिया गया है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की जेलों में अब महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र बजेगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने निर्देश जारी कर दिया हैं।

प्लास्टिक बोतल और सामान पर लगी रोक
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने यह निर्देश दिया है कि अबसे यूपी की जेलों में महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र बजेगा। उन्होंने बताया कि जेलों में बंद कैदियों की मानसिक शांति के लिए यह मंत्र बजाए जाएंगे। इसके अलावा जेल और होमगार्ड विभाग में भी प्लास्टिक बोतल और सामान पर रोक लगाई गई है। 

Latest Videos

मुलाकात के लिए ऑनलाइन व्यवस्था के निर्देश
इस आदेश से पहले बुधवार को प्रदेश की विभिन्न जेलों से 135 कैदियों को रिहा किया गया था। यह सब वो कैदी हैं जो अर्थदंड जमा न कर पाने के कारण लंबे समय से बंद हैं। कारगार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जेलों में मंत्र बजाए जाने के साथ ही कारगार विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जेलों में कैदियों से मुलाकात की ऑफलाइन व्यवस्था को धीर-धीरे खत्म कर उन्होंने ऑनलाइन व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए है।

मिट्टी के बर्तनों के उपयोग को लेकर दिया बढ़ावा 
उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था के निर्देश भी दिए जिससे कैदी अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद बना सके। प्रशिक्षण में अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद बनाएंगे तो उनकी बाजार में अच्छी कीमल भी मिल सकेगी। मंत्री धर्मवीर ने यह भी कहा कि विभाग से संबंधित कोई भी कर्मचारी कभी उनसे मुलाकात कर अपनी बात कह सकता है। साथ ही जेल में मिट्टी के बर्तनों के उपयोग को लेकर भी बढ़ावा देने का कहा है। 

विभागीय रिक्तियों को भरने का दिया प्रस्ताव
यूपी के कारगार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि विभाग के सौ दिन की कार्ययोजना में अधिकारियों के सुझावों को शामिल करने का आश्वासन दिया। साथ ही उपयुक्त विभागीय रिक्तियों को भरने के लिए प्रस्ताव पेश करने के लिए भी निर्देश विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए है। इस बैठक में कारगार राज्यमंत्री सुरेश राही भी मौजूद थे। 

गोंडा में आसाराम बापू आश्रम में खड़ी कार से लापता किशोरी का शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

योगी सरकार 100 दिन में एक हजार अपराधियों को दिलाएगी सजा, महिलाओं और बच्चों पर जुल्म करने वालों पर नजर

बच्चियों पर नियंत्रण के लिए हिजाब का प्रयोग जरूरी: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire