महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, पिछले हफ्ते PM मोदी के साथ साझा किए थे मंच

Published : Aug 13, 2020, 12:55 PM ISTUpdated : Aug 13, 2020, 01:55 PM IST
महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव, पिछले हफ्ते PM मोदी के साथ साझा किए थे मंच

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के डीएम को इस पूरे मामले में मेडिकल स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम ने मेदांता के चेयरमैन नरेश त्रेहान से बातचीत की है। माना जा रहा है कि महंत को मेदांता में भर्ती कराया जाएगा।

मथुरा (Uttar Pradesh) । अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस बार अयोध्या से पवित्र सरयू जल लेकर मथुरा आए थे। मंगलवार से स्टेटबैंक के पास सीताराम मंदिर में ठहरे हुए हैं। जहां आज सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। चेकअप में वे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा कि नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, जिसके चलते उन्हें मथुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को संज्ञान लेकर तुरंत उचित कार्यवाही का निर्देश दिया है। सीएम ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए महंत नृत्य गोपाल दास के हेल्थ के बारे में जानकारी ली है। साथ ही डीएम मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र से इस संबंध में बात भी की है। 

मेदांता में हो सकते हैं भर्ती
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के डीएम को इस पूरे मामले में मेडिकल स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम ने मेदांता के चेयरमैन नरेश त्रेहान से बातचीत की है। माना जा रहा है कि महंत को मेदांता में भर्ती कराया जाएगा।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Gangrape Case में नया मोड़: आरोपी दारोगा Amit Maurya का लेटर वायरल, बेबस हाईटेक पुलिस!
24 जनवरी UP के लिए बेहद खास: CM योगी देंगे कई सौगात, जानिए आपको क्या मिलेगा