मामूली बात पर कोतवाल ने नाबालिग लड़की को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

यूपी के जिले महराजगंज जिले के फरेंदा थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वर्दी के मद में चूर कोतवाल ने एक नाबालिग लड़की को थप्पड़ मार दिया। दो पक्षों की बीच सुलह कराने आए कोतवाल की इस हरकत के बाद से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 7:31 AM IST / Updated: Jun 02 2022, 03:02 PM IST

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश पुलिस के कई दबंगई के मामले सामने आते रहते है। जिसकी वजह से किसी न किसी को हानि होती है। ऐसा ही एक मामला भारत-नेपाल सीमा से सटे महाराजगंज जिले के थाना फरेंदा से आया है। जिसमें वर्दी की दबंगई को दिखाते हुए एक नाबालिग लड़की को थप्पड़ मार देते है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में वर्दी के मद में चूर कोतवाल ने एक नाबालिग लड़की को मामूली बात पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद एसपी ने कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।

दो पक्षों के निपटारे के लिए पहुंची थी पुलिस
वर्दी की हनक में चूर कोतवाल ने एक नाबालिग लड़की को थप्पड़ मामूली बात पर थप्पड़ मारा। लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह वीडियो बना रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस दो पक्षों के मामले के निपटारे के लिए वहां गई थी। कोतवाल की घटना सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं उनकी जगह नए इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को भेजा गया है। शहर के फरेंदा थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Latest Videos

समझौते की कार्रवाई का वीडियो बनाना लगा बुरा
जानकारी के अनुसार फरेंदा थाना क्षेत्र के टीसी अन्तर्गत ग्राम सभा गणेशपुर में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही फरेंदा कोतवाल दिनेश दत्त दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। दोनों पक्षों की सुलह करा रही थी तभी एक नाबालिग लड़की ने उनका वीडियो बनाने लगी। बात सिर्फ इतनी थी कि समझौते की कार्रवाई का वीडियो बनाना इंस्पेक्टर को बुरा लगा, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने नाबालिग लड़की को थप्पड़ मार दिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया।

कोतवाल ने एकतरफा कार्रवाई कर मारने की दी धमकी
वायरल वीडियो पर परिजनों ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद के मामले में आए हुए कोतवाल ने एकतरफा कार्रवाई कर मारने की धमकी देने लगी थी। जिस पर वीडियो बनाने लगे। इसी से नाराज होकर उन्होंने नाबालिग लड़की को थप्पड़ मारा और मोबाइल भी छीन लिया। परिजनों का कहना है कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी करेंगे। जिसके बाद ऐसी घटना सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है और उनकी जगह नए इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को भेजा गया है।

प्रेमिका ने नहीं उठाया फोन तो प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, 15 दिन से नहीं हो रही था बात

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, कर्नाटक से अयोध्या जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत व 9 हुए घायल

अलीगढ़ के कॉलेज में नमाज पढ़ते शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, कमेटी गठित कर रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts