
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक युवक को दोस्त के एटीएम से पैसा निकलना महंगा पड़ गया। शहर के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बछेछर खुर्द गांव में रहने वाले युवक को दोस्त से पैसा निकलना इस तरह से भारी पड़ जाएगा उसने खुद भी नहीं सोचा था। एक युवक ने अपने दोस्त के करीब 38 हजार रुपए निकाले लेकिन घर आते वक्त पैसा कहीं गिया। इस बात का पता जब वह घर में आ गया तब पता चला। इस हादसे के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली।
38 हजार रुपए निकालने के बाद रास्ते में गिर गए
दोस्त के करीब 38 हजार रुपये निकालने के बाद घर के रास्ते में पैसा कहीं गिर गया और इसके बाद तनाव में आकर उस युवक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मृतक युवक के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से दोस्त पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। दरअसल बछेछर गांव में रहले वाला राजपूत उर्फ गोलू ने अपने दोस्त राहुल राजपूत के अकाउंट में करीब 38 हजार रुपए दिल्ली से मंगवाए थे। उसी पैसे को राहूल अपने अकाउंट से निकाल कर घर ला रहा था।
घर आकर राहुल को पैसों से भरा बैग नहीं मिला
पैसे को निकालकर घर ला रहा था लेकिन इसी दौरान बीच रास्ते में पैसों से भरा बैग राहुल के हाथों से कहीं गिर गया। घर आकर राहुल ने जब बैग देखा तो वहां उसे वे रुपये नहीं मिले। ऐसे में वह हैरान-परेशान होकर काफी देर तक रुपये ढूंढता रहा लेकिन उसको पैसे नहीं मिले। उसके बाद राहुल ने अपने दोस्त गोलू से पैसे गिर जाने की बात बताई तो इसे लेकर दोनों में नोकझोंक और झगड़ा हो गया। गोलू ने राहुल से किसी भी सूरत में उसके पैसे देने को कहा।
दोस्त राहुल पर गोलू लगातार बना रहा था दबाव
गोलू की इस बात को सुनकर राहुल तनाव में रहने लगा। वहीं गोलू अपने दोस्त पर लगातार दबाव बना रहा था, जिसकी वजह से राहुल काफी परेशान रहने लगा और फिर देर रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल के परिजनों का आरोप है कि गोलू ने उनके बेटे पर पैसा देने का काफी दबाव बनाया था। जिस वजह से उसने ऐसा कदम उठा लिया है। इस मामले में राहुल के परिजनों ने पुलिस से गोलू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
रायबरेली: घंटों तक घर के बाहर बैठे रहे दूल्हा-दूल्हन, परिजनों ने नहीं दी एंट्री, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।