मैनपुरी: शिवपाल यादव के काफिले में बस ने मारी टक्कर, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

Published : Jul 06, 2022, 04:47 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 05:07 PM IST
मैनपुरी: शिवपाल यादव के काफिले में बस ने मारी टक्कर, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

सार

शिवपाल यादव के काफिले में पीछे से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शिवपाल ने भी वहां पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना।

मैनपुरी: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की स्कॉट की कार में पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार सवार चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे इसी बीच यह हादसा सामने आया। हादसे के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है।

घायल पुलिसकर्मियों को सैफई में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती 
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही कार जनपद मैनपुरी में पहुंची उसी समय यह हादसा सामने आया। मीठेपुर गांव से तकरीबन 400 मीटर की दूरी पर स्कॉट की गाड़ी को रोडवेज ने टक्कर मारी। इस टक्कर से उस गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन चारों को गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अन्य गाड़ियों से मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इस बीच शिवपाल यादव ने भी वहां पहुंचकर उनका हालचाल लिया। 

शिवपाल यादव ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायल पुलिसकर्मियों का हाल 
घायलों में एसआई सतीश, कांस्टेबल पंकज, शैलेंद्र और दीपचंद्र शामिल है। इन सभी का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है। जहां पर पहुंचकर शिवपाल यादव ने भी उनका हालचाल लिया और डॉक्टरों से भी बातचीत की। इस दौरान शिवपाल यादव के साथ में आदित्य उर्फ अंकुर यादव भी साथ में मौजूद रहे। इस बीच बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही है। बस ने यह टक्कर स्कॉट की गाड़ी में पीछे से मारी जिससे उसमें पीछे की ओर बैठे सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी लगते ही पहले घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर स्थानीय थाना पुलिस ने भी पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। 

आगरा: घर में पति-पत्नी और बेटी ने की सामूहिक आत्महत्या, बेटे ने कहा- ऊपर सब लटक रहे हैं

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ में यूपी एआई एंड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस आज से, योगी सरकार की डिजिटल हेल्थ की बड़ी पहल
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना पर योगी सरकार का बड़ा कदम, किसानों को घर बैठे मिलेगा मुआवजा