मैनपुरी: शिवपाल यादव के काफिले में बस ने मारी टक्कर, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

शिवपाल यादव के काफिले में पीछे से आ रही एक बस ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शिवपाल ने भी वहां पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना।

मैनपुरी: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की स्कॉट की कार में पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार सवार चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे इसी बीच यह हादसा सामने आया। हादसे के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। घायल पुलिसकर्मियों के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दे दी गई है।

घायल पुलिसकर्मियों को सैफई में इलाज के लिए करवाया गया भर्ती 
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही कार जनपद मैनपुरी में पहुंची उसी समय यह हादसा सामने आया। मीठेपुर गांव से तकरीबन 400 मीटर की दूरी पर स्कॉट की गाड़ी को रोडवेज ने टक्कर मारी। इस टक्कर से उस गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन चारों को गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अन्य गाड़ियों से मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इस बीच शिवपाल यादव ने भी वहां पहुंचकर उनका हालचाल लिया। 

Latest Videos

शिवपाल यादव ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायल पुलिसकर्मियों का हाल 
घायलों में एसआई सतीश, कांस्टेबल पंकज, शैलेंद्र और दीपचंद्र शामिल है। इन सभी का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है। जहां पर पहुंचकर शिवपाल यादव ने भी उनका हालचाल लिया और डॉक्टरों से भी बातचीत की। इस दौरान शिवपाल यादव के साथ में आदित्य उर्फ अंकुर यादव भी साथ में मौजूद रहे। इस बीच बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही है। बस ने यह टक्कर स्कॉट की गाड़ी में पीछे से मारी जिससे उसमें पीछे की ओर बैठे सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी लगते ही पहले घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर स्थानीय थाना पुलिस ने भी पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। 

आगरा: घर में पति-पत्नी और बेटी ने की सामूहिक आत्महत्या, बेटे ने कहा- ऊपर सब लटक रहे हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम