अंधविश्वास में मां ने 7 दिन बाद बेटे का दफन किया हुए शव बाहर निकलवाया, जानिए पूरा मामला

Published : Jul 06, 2022, 04:15 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 05:04 PM IST
अंधविश्वास में मां ने 7 दिन बाद बेटे का दफन किया हुए शव बाहर निकलवाया, जानिए पूरा मामला

सार

जानकारी के मुताबिक यहां कोतवाली सदर इलाके के गांव नगला चौबे के निवासी जितेंद्र का 18 वर्षीय बेटा योगेश 29 जून की रात अपने घर में जमीन पर सो रहा था। इस बीच उसे सांप ने डस लिया। परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

हाथरस: उत्तर प्रदेश के वैसे तो अंधविश्वास के कई मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन नगला चौबे में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल 29 जून को सांप के काटने से युवक की मौत हो गई थी। इसके करीब 7 दिन बाद मां को सपना आया कि कब्र में दफ्न उसका बेटा जिंदा है। इसके बाद उन्होंने कब्र खुदवाने की कवायद शुरू कर दी। प्रशासन की अनुमति के बाद मंगलवार करीब दो बजे पोखर में बने कब्र को खोदकर देखा गया, तो वहां लड़के का शव अंदर ही रखा था। इतने दिन बीत जाने के कारण उसकी हालत खराब हो चुकी थी। ऐसे में लोगों ने फिर से मिट्टी डालकर उसे दफन कर दिया गया। प्रशासन की अनुमति के बाद मंगलवार करीब दो बजे पोखर में बने कब्र को खोदकर देखा गया, तो वहां लड़के का शव अंदर ही रखा था। इतने दिन बीत जाने के कारण उसकी हालत खराब हो चुकी थी। ऐसे में लोगों ने फिर से मिट्टी डालकर उसे दफन कर दिया गया। 

सांप के काटने से हुई थी मौत
जानकारी के मुताबिक यहां कोतवाली सदर इलाके के गांव नगला चौबे के निवासी जितेंद्र का 18 वर्षीय बेटा योगेश 29 जून की रात अपने घर में जमीन पर सो रहा था। इस बीच उसे सांप ने डस लिया। परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  इसके बावजूद परिजन उसे झाड़-फूंक वाले के पास लेकर गए, उसने भी लड़के को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद योगेश के शव को गांव के पास स्थित हाथरसी देवी के मंदिर के पास बने पोखर में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। 

मां को 2 दिन बाद आया सपना
मृत युवक की मां केला देवी के मुताबिक, उसे बेटे की मौत के 2 दिन बाद सपना आया। सपने में बेटे ने उससे कहा कि वह अभी जिंदा है और उसे गड्ढे से बाहर निकलवा लो। इस बात पर उसने तब तो भरोसा नहीं किया, लेकिन वहीं सपना मोहल्ले के कई युवकों व महिलाओं को भी आया। इसके साथ ही उनके 12 रिश्तेदारों को भी सपना आया, जिस पर मां की ममता जाग गई और फिर वह गड्ढा खोदकर अपनी तसल्ली के लिए शव को बाहर निकाने की जिद करने लगी। 

दफन किए गए शव को बाहर निकाला गया
इसके बाद परिवार के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अनुमति लेकर शव को बाहर निकालने में जुट गए। जिस स्थान पर सब को दफनाया गया था, वहां पानी भर गया था। ऐसे में वहां पहले पानी निकलवाया गया और फिर जेसीबी भी मंगवाई गई। शाम को जब कब्र से मिट्टी हटाई गई तो देखा कि शव गड्ढे में ही मौजूद है और काफी फूल गया है। इसके बाद उसे फिर से दफन कर दिया गया।

अयोध्या में नई तकनीकी से साफ किए जा रहे जलाशय, अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार