सांप की दहशत में जी रहा मैनपुरी का परिवार, रातों की नींद को त्यागकर लोग कर रहे पहरेदारी

यूपी के मैनपुरी जिले में एक परिवार पिछले 2 महीने से सांपों की दहशत में जी रहा है। इस परिवार के दो लोगों की दो महीने में सांप डंसने से मौत हो चुकी है। एक बार फिर शुक्रवार की रात गांव के इसी घर में रात को फिर सांप निकल आया। जिसको बाद परिवार के लोग रातभर जागते रहे। 

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी में सांपों को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार में सांप की दहशत इस कदर बैठ गई है कि रातों की नींद जा चुकी है। पूरा परिवार पिछले दो महीने से सांपों की दहशत में जा रहा है क्योंकि पिछले दो महीने में सांप डंसने से दो लोगों की मौत हो चुकी है। यह सिलसिला शुक्रवार की रात को भी देखने को मिला। इसी घर से एक बार फिर शुक्रवार की रात को फिर सांप निकल आया। जिसे देखने के बाद परिवार के लोग रातभर जगते रहे।

सांप के निकलने से पूरे गांव में है दहशत
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के बरनाहल थाना क्षेत्र का है। इस क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान के निवासी गफ्फार खान के घर से निकला था। उनका परिवार अभी दो मौतों के दुख से निकला भी नहीं था कि शुक्रवार की रात को उनके घर में एक बार फिर वैसा ही सांप निकल आया है। जिसकी दहशत में पूरा परिवार रात भर तख्त पर एक साथ बैठा रहा। उसके बाद शनिवार की  सुबह वायगीर को बुलाकर सांप को मरवाया गया। गफ्फार के घर में सांप निकलने के बाद मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। फिर से सांप निकला तो गांव के लोग दहशत में हैं। इतना ही नहीं बीती 24 जुलाई को इस परिवार के युवक को सांप डंसने के बाद वायगीर उसे जिंदा करने का ड्रामा भी करते रहे थे।

Latest Videos

15 से 20 दिन में बेटे और नाती की हुई मौत
बरनाहल थाना क्षेत्र के निवासी गफ्फार खान के परिवार में सांप के डंसने से सिर्फ 15 से 20 दिन के अंतर में बेटे अजान(13) और नाती तालिब की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं गफ्फार के घर में पली भैंस भी सर्पदंश के बाद मर गई थी। उसके बाद बेटे की मौत की डॉक्टरों की पुष्टि के बाद भी वायगीरों ने तंत्रमंत्र ढोलक, चिमटा आदि की ध्वनि से लगभग 30 घंटे तक उसे जिंदा करने की नाकाम कोशिश की गई थी। एक ही परिवार में कई बार सांप निकलने से मोहल्ले के लोगों में चर्चा है कि सांप की हत्या का बदला लेने के लिए एक एक कर सांप निकल रहे हैं, क्योंकि पहले वाले सांपों को मारा गया था, उसके बाद भी सांप का निकलना इसी ओर इशारा कर रहा है।

जौनपुर: हाथ से छूटकर गिरा स्कूल बैग तो बाहर निकल आया सांप, चंद पलों में घर में पसरा मातम

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts