मैनपुरी: अचानक गिरने के बाद उठ नहीं पाई युवती, अग्निवीर बनने का सपना पूरा होने से पहले ही थमीं सांसें

मैनपुरी में अग्निवीर बनने की तैयारी में जुटी एक युवती की मौत का मामला सामने आया। युवती की मौत उस दौरान हुई जब वह दौड़ने की प्रैग्टिस के लिए गई हुई थी। परिजनों ने मामले में किसी कानूनी कार्रवाई से इंकार किया है। 

मैनपुरी: घिरोर के गांव अलालपुर निवासी युवती की मौत का मामला सामने आया है। युवती रविवार की सुबह सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगाने गई थी। वहां पर अचानक ही वह बेहोश होकर रास्ते में गिर गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से किया इनकार
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव अलालपुर की रहने वाले सुरेश चौहान की 18 वर्षीय बेटी श्वेता चौहान अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की तैयारी कर रही थी। वह रोजाना की तरह ही रविवार को सुबह दौड़ लगाने के लिए घिरोर बाईपास मार्ग पर पहुंची। यहां दौड़ लगाने के दौरान ही वह अचानक से बेहोश होकर गिर गई। मामले की जानकारी लगते ही परिजन उसे लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। श्वेता घर में बड़ी थी और उसके अलावा घर में एक छोटी बहन और भाई और भी है। 

Latest Videos

अग्निवीर बनने की चल रही थी तैयारी
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि श्वेता पढ़ने में काफी तेज थी। वह पढ़ाई के साथ में ही अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए भी तैयारी में लगी हुई थी। वह रोज सुबह ही दौड़ लगाने के लिए घिरोर बाईपास मार्ग पर जाती थी और रविवार को भी वह वहीं पर दौड़ की प्रैक्टिस के लिए गई थी। हालांकि दौड़ते हुए पता नहीं क्या हुआ जो वह अचानक से गिर गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कि घर के अन्य बच्चे भी श्वेता को देखकर ही पढ़ाई में लगन लगाते थे। हालांकि इस तरह असमय श्वेता की मौत के बाद वह भी दुख में पूरी तरह से डूबे हैं। 

बिजनौर में 2 सगे मुस्लिम भाइयों ने भगवा चोला पहन मजार में की तोड़फोड़-चादर में लगाई आग, खतरनाक था मंसूबा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts