मैनपुरी: SP प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में महिलाओं के साथ हो रहा जघन्य अपराध

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी  श्रीएकरसानंद आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहा है।

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई लोकसभा सीट पर पांच नवंबर को मतदान होना है। इस वजह से सपा और भाजपा दोनों के ही प्रत्याशी और उनके समर्थक जोर-शोर से चुनाव मैदान में उतरकर अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी पहुंचे। वह शहर स्थित श्रीएकरसानंद आश्रम में आयाजित श्रंद्धाजलि सभा में शामिल हुए। उन्होंने दैवी संपद मंडल के परमाध्यक्ष स्वामी शारदानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि दी। 

राज्य में महिलाओं पर सबसे अधिक हो रहे अपराध
दरअसल शारदानंद सरस्वती छह नवंबर की रात ब्रम्हलीन हो गए थे और सोमवार को आश्रम परिसर में श्रद्धांजलि सभा के साथ ही षोडशी भंडारे का आयोजन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शारदानंद सरस्वती की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया। उसके बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इसी दौरान मीडियाकर्मियों ने अखिलेश यादव का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार नाकाम रही है। इसी वजह से कभी बेटी सूटकेस में मिलती है तो कभी आजमगढ़ जैसे जघन्य अपराध होते हैं और आज राज्य में महिलाओं पर सबसे अधिक अपराध हो रहे हैं।

Latest Videos

आठ दिसंबर को दिखाई देगा उपचुनाव का परिणाम
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में आज महिलाएं और बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। मगर सरकार यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि कानूनी व्यवस्था खराब है। इस दौरान मैनपुरी उपचुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनता का सीधा संपर्क और रिश्ता नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से था। यहां की जनता से जो विकास देखा है। जो पहचान नेताजी ने बनाई है, उसका परिणाम आठ दिसंबर को दिखाई देगा। वहीं बीजेपी मुलायम के गढ़ को पूरी तरीके से कब्जाने के फिराक में है। दूसरी ओर सपा के सभी दिग्गज नेता मिलकर अपना गढ़ बचाने की पूरी कोशिशें में लगी हुई है। चाचा शिवपाल और भतीजा अखिलेश नेताजी के गढ़ को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। 

सामूहिक रेप की शिकार दलित महिला को मुकदमा वापस लेने की धमकी, खेत में काम करने के बहाने दिया था वारदात को अंजाम

कागजों में मर चुका है लखीमपुर का ये परिवार, 5 भाई समेत खुद के जिंदा होने का सबूत दे रहा बुजुर्ग

NIA के डिप्टी SP तंजील अहमद व पत्नी के हत्यारे मुनीर की मौत, आरोपी ब्लड प्रेशर समेत कई बिमारियों से रहा था जूझ

बरेली: पत्नी के लिए छोटे ने बड़े भाई का किया मर्डर, 5 माह पहले जेल से छूटकर घर आए युवक को इस बात का लगा था पता

पति को फंसाने के लिए 5 माह के भतीजे की हत्यारी बन गई बुआ, जिंदा ईशन नदी में फेंकने के बाद फैलाई थी ये अफवाह

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News