वर्दी पहने रील बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, विभागीय कार्रवाई के साथ SP ने किया निलंबित

Published : Jul 02, 2022, 08:27 AM ISTUpdated : Jul 02, 2022, 08:29 AM IST
वर्दी पहने रील बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा, विभागीय कार्रवाई के साथ SP ने किया निलंबित

सार

यूपी के जिले हरदोई में तैनात महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए है। जिसके बाद महिला सिपाई समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वर्दी पहने फिल्मी गानों पर महिला पुलिसकर्मी झूमती नजर आ रही है।

हरदोई: सोशल मीडिया ऐसा संसाधन हो गया है कि कोई भी खबर वायरल होने में देर नहीं लगती। आज के समय में एक ऐसा ही साधन है जहां से वीडियो वायरल होने में बस कुछ देर लगाती और लाखों के पास पहुंच जाती। ऐसा ही कुछ हरदोई की महिला सिपाही के साथ हुआ। उनको वर्दी में रील बनाना इतना महंगा पड़ेगा शायद खुद भी नहीं सोचा होगा। उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में कोतवाली शाहाबाद के महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला सिपाही के रील्स सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह फिल्मी गानों पर वर्दी पहने एक्टिंग करती दिखाई दे रही है। इन वीडियोज के वायरल होने के बाद एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उसके बाद महिला सिपाही समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पहले भी महिला सिपाही के कई वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने महिला सिपाही समेत 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि जिले के शाहाबाद थाने में महिला कांस्टेबल वसुधा मिश्रा की डेढ़ साल पहले ही पोस्टिंग हुई है। यह उस वक्त चर्चा में आ गई जब सिपाही के रील वाले आठ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। महिला पुलिसकर्मी के एक दो या तीन नहीं बल्कि 8 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में पुरुष सिपाहियों के साथ सड़क पर 'हीरो तू मेरा हीरो हैं' गाने पर रील बनाती दिख रही है। तो वहीं दूसरे वीडियो में वह  हेल्प डेस्क पर बैठे फिल्मी गानों पर रील्स बनाए, पुलिस जीप में बैठकर राज फिल्म के गाने पर रील बनाए।

वसुंधरा ने कहा इस बारे में नहीं थी जानकारी 
महिला कांस्टेबल वसुधा मिश्रा के वायरल हो रहे वीडियो पर  एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हालांकि वीडियो पुराने हैं जो हटाये जा चुके हैं फिर भी कार्रवाई कर मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है। इस मामले में वसुंधरा मिश्रा ने सफाई दी है कि उसने कई वीडियो बनाकर इंस्टग्राम पर पोस्ट किए थे। लेकिन जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि वर्दी पहन कर इस तरह के वीडियो बनाना अनुचित है। उसके बाद उन्होंने सारे वीडियो हटा दिए थे। लेकिन किसी ने उनके यह वीडियो पहले से ही डाउनलोड कर लिए थे और अब उनको वायरल कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी इस भूल पर काफी शर्मिंदा है। लेकिन एसपी ने मामले की जांच की और उसके बाद महिला सिपाही वसुधा मिश्रा व सिपाही धर्मेश कुमार और योगेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

बरेली के हेडमास्टर पर महिला शिक्षिकों ने लगाया अश्लीलता का आरोप, विरोध करने पर की ऐसी हरकत

पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, कहा- करती थी लड़ाई और नहीं बनाती थी खाना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन
सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग