यूपी में कोरोना के मामलों में आई तेजी, बीते 24 घंटे में मिले 433 नए संक्रमित, लखनऊ सबसे आगे

संक्रमण के मामलों में लखनऊ पहले तो नोएडा दूसरे नंबर पर है। गाजियाबाद में संक्रमण के 44 मामले आए हैं। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 439 नए मरीज मिले थे, जबकि 603 डिस्चार्ज हुए थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2022 1:42 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 433 नए मरीज मिले हैं। लेकिन राहत लेने वाली बात यह है कि 606 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं।  प्रदेश में सक्रिय मामलों की करें तो इनकी संख्या 3199 है। संक्रमण के मामलों में लखनऊ पहले तो नोएडा दूसरे नंबर पर है। गाजियाबाद में संक्रमण के 44 मामले आए हैं। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में 439 नए मरीज मिले थे, जबकि 603 डिस्चार्ज हुए थे।

कोरोना संक्रमण में गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे
प्रदेश में 24 घंटे में 88 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई थी जिसमें 433 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं यहां एक दिन में 136 केस पाए गए हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर जिले में 80 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह गाजियाबाद में 44, लखीमपुर खीरी में 14, वाराणसी में 6 और झांसी में 3 लोग संक्रमित मिले हैं। कानपुर नगर में 5, हरदोई में 3, अलीगढ़ में 1, मथुरा में 3, गोरखपुर में 14, महराजगंज में 17 और मेरठ जिले में 7 केस पाए गए हैं। 

लखनऊ में सबसे ज्यादा 944 एक्टिव मरीज
वहीं बढ़ते मरीजों की वजह से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3199 पहुंच गई हैं। जिसमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 944 मरीज एक्टिव हैं, वहीं गौतमबुद्ध नगर में 573, गाजियाबाद में 255, लखीमपुर खीरी में 103 और वाराणसी में 102 एक्टिव मरीज हैं। वहीं झांसी में 101, कानपुर नगर में 37, हरदोई में 28, अलीगढ़ में 20, जौनपुर में 27 और प्रयागराज में 49 मरीज अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं।

डीजी हेल्थ ने अस्पतालों को दिए दिशा-निर्देश
राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों पर यूपी के डीजी हेल्थ डॉ. वेदव्रत सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में नोडल अफसर और ज्वाइंट डायरेक्टर को भेजकर ऑक्सीजन, बेड, ICU, कर्मचारियों की ट्रेनिंग का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट भी आ गई है और जहां भी जो कमी है उसे दूर कर रहे हैं।  डीजी हेल्थ ने कहा कि फिलहाल केस बढ़ने की स्पीड स्थिर है लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं। 
सिंगल यूज पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन, जानिए पकड़े जाने पर कितना देना होगा जुर्माना

Share this article
click me!