सिंगल यूज पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन, जानिए पकड़े जाने पर कितना देना होगा जुर्माना

100 ग्राम तक पॉलिथीन मिलने पर 1000 रुपये, 101 ग्राम से 500 ग्राम तक 2000 रुपये, 501 ग्राम से एक किलो तक 5000 रुपये, एक से पांच किलो तक 10 हजार रुपये, पांच किलो से अधिक मिलने पर 25 हजार रुपये। एक जुलाई से एलडीए की तीन महत्वपूर्ण कॉलोनियों जानकीपुरम सेक्टर जे, जानकीपुरम विस्तार एवं गोमतीनगर विस्तार के लगभग 25 हजार घरों से कूड़ा उठाने और इलाके की सफाई का जिम्मा नगर निगम का हो जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2022 1:04 PM IST

लखनऊ: पॉलिथीन पर लगे प्रतिबंध को लेकर प्रशासन एक बार फिर सख्त नजर आ रहा है। एक जुलाई से व्यवस्था व सुविधा से जुड़े कई बदलाव हो गए हैं। बता दें कि सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग एक जुलाई से नहीं किया जा सकेगा। यह प्रतिबंध 19 तरह की सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाया गया है। अब इनका इस्तेमाल करते पाए जाने पर 25 हजार रुपये तक जुर्माना लगेगा। प्रतिबंध को लेकर नगर निगम प्रशासन तीन जुलाई तक जागरूकता अभियान भी चलाएगा। कार्रवाई के लिए जोनल नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं।

जानिए कितना लगेगा जुर्माना
100 ग्राम तक पॉलिथीन मिलने पर 1000 रुपये, 101 ग्राम से 500 ग्राम तक 2000 रुपये, 501 ग्राम से एक किलो तक 5000 रुपये, एक से पांच किलो तक 10 हजार रुपये, पांच किलो से अधिक मिलने पर 25 हजार रुपये। एक जुलाई से एलडीए की तीन महत्वपूर्ण कॉलोनियों जानकीपुरम सेक्टर जे, जानकीपुरम विस्तार एवं गोमतीनगर विस्तार के लगभग 25 हजार घरों से कूड़ा उठाने और इलाके की सफाई का जिम्मा नगर निगम का हो जाएगा। इसमें 15 हजार घर जानकीपुरम सेक्टर जे, जानकीपुरम विस्तार और 10 हजार घर व फ्लैट गोमतीनगर विस्तार के शामिल हैं। इस संबंध में एलडीए एवं नगर निगम के बीच जून के पहले हफ्ते में ही समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो गए थे।

चारबाग स्टेशन पर मिलेगा लखनवी चिकनकारी के उत्पाद
वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट योजना के अंतर्गत एक जुलाई से चारबाग रेलवे स्टेशन पर लखनवी चिकनकारी के उत्पाद बिक्री के लिए मौजूद रहेंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन समेत लखनऊ मंडल के 11 स्टेशनों पर 15 दिनों के लिए लोकल सामानों की बिक्री के लिए स्टाल लगेंगे। रेलवे प्रशासन एक जुलाई से 15069/70 ऐशबाग गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15053/54 लखनऊ जंक्शन छपरा एक्सप्रेस, 15083/84 उत्सर्ग एक्सप्रेस, 15077/78 गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस में बेडरोल की सुविधा बहाल कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की शेष 10 ट्रेनों में भी जल्द ही यह सुविधा बहाल होगी।

प्रयागराज: सांड ने साइकिल सवार बुजुर्ग पर किया हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

Share this article
click me!