यूपी चुनाव के लिए ममता बनर्जी पहुंची लखनऊ, एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने किया स्वागत

यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी की सहयोग करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लखनऊ पहुंच चुकी है। लखनऊ एय़रपोर्ट पर ममता बनर्जी का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) सोमवार 7 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची। एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य नेताओं द्वारा स्वागत किया गया।  ममता बनर्जी 8 फरवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगी। 

अखिलेश के लिए करेंगी चुनाव प्रचार
जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी 7 फरवरी को लखनऊ में ही रुकेंगी। इस के अगले दिन मंगलवार 8 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे वह समाजवादी पार्टी कार्यालय में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील भी करेंगी। सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंद ने बताया कि ममता बनर्जी आठ फरवरी को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगी। वह यूपी में अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी लखनऊ में एक साझा संवाददाता सम्मेलन के साथ वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। 

Latest Videos

ममता करेंगे सपा का समर्थन 
इससे पहले अखिलेश यादव ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को अपना समर्थन दिया था। जिसके बाद अब यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने के लिए ममता बनर्जी लखनऊ पहुंच चुकी हैं। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

जानिए कौन हैं सीएम योगी के सामने चुनाव लड़ने वाली सुभावती शुक्ला, सपा ने बनाया उम्मीदवार

केशव प्रसाद बोले- लोगों को फर्जी मुकदमों में जेल भेजने वाले, असली मुकदमे पर आंसू बहाते नजर आए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?