सार
केशव प्रसाद मौर्य ने बिलासपुर सीट पर प्रत्याशी बलदेव सिंह औलख के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने आजम खां पर हमलावर होते हुए कहा कि लोगों को फर्जी मुकदमों में जेल भेजने वाले असली मुकदमे पर आंसू बहाते हुए नजर आए।
लखनऊ: केशव प्रसाद ने सोमवार को बिलासपुर सीट से प्रत्याशी बलदेव सिंह औलख के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 से 2022 तक रामपुर और उत्तर प्रदेश में देखा है वह ट्रेलर था। असली खेल 2022 से लेकर 2027 तक दिखाने का काम करेंगे। हम फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं।
असली मुकदमा लिखने पर लोग बहा रहें आंसू
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लाखों निर्देशों को जेल भिजवाने वाले आजम खां कह रहे हैं कि उन पर बकरी चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ है। इनके जैसे जो भी अपराधी हों वह 10 मार्च को भाजपा की दूसरी पारी शुरु होने के बाद बकरी बाड़ा खोलने का काम करेंगे। इस दौरान केशव प्रसाद ने कहा कि पहले बिजली नहीं आती थी आज के समय में बिजली 24 घंटे आती है। आपने जब कमल खिलाने का काम किया तो हमने गड्डामुक्त सड़क बनाकर देने का काम किया। पहले गुंडे और अपराधी खुल्लमखुल्ला घूमते थे। आज वह कहां छिपकर बैठे हैं यह किसी को नहीं पता। बड़े बड़े अपराधी जो लोगों को फर्जी मुकदमें में जेल भिजवाते थे वह असली मुकदमें पर आसूं बहाते नजर आए। यूपी में चुन-चुन कर अपराधियों पर कार्रवाई हुई है। सपा की सरकार में फर्जी मुकदमें लिखे जाते थे भाजपा की सरकार में असली मुकदमें लिखे गए हैं।
कार्यकर्ताओं से की घर-घर जाने की अपील
जनता से वोट अपील करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 300 से ज्यादा कमल खिलाने में मुझे एक कमल बिलासपुर से भी चाहिए। यहां प्रत्याशी बलदेव सिंह औलख नहीं केशव प्रसाद मौर्य को समझिएगा। जब तक एक-एक वोट डाल न दीजिएगा तब तक प्रत्याशी की तरह घर-घर जाइएगा। आप सभी यदि सात दिन का समय कमल खिलाने में लगा देंगे तो घर-घर तक हम पहुंच जाएंगे।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
जानिए कौन हैं सीएम योगी के सामने चुनाव लड़ने वाली सुभावती शुक्ला, सपा ने बनाया उम्मीदवार