Special Story: जानिए कौन हैं सीएम योगी के सामने चुनाव लड़ने वाली सुभावती शुक्ला, सपा ने बनाया उम्मीदवार

Published : Feb 07, 2022, 05:40 PM IST
Special Story: जानिए कौन हैं सीएम योगी के सामने चुनाव लड़ने वाली सुभावती शुक्ला, सपा ने बनाया उम्मीदवार

सार

समाजवादी पार्टी की ओर से गोरखपुर शहर से सुभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने सोमवार को जारी लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। पार्टी ने मुबारकपुर से अखिलेश यादव को प्रत्याशी बनाया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ दिवंगत भाजपा नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है। लिस्ट जारी होने से पहले गुरुवार को सुभावती अपने दोनों बेटों अरविंद और अमित शुक्ला के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। 

सुभावती शुक्ला के बेटे अरविंद शुक्ला ने कहा कि मेरे पिता उपेंद्र शुक्ला अपने मृत्यु तक भाजपा में शामिल रहें। उन्होंने कहा कि उपेंद्र शुक्ला मृत्यु तक भाजपा में रहे। वह प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर पर सबको साथ लेकर चलते थे। लेकिन जब उनकी मृत्यु हुई या उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ उनके परिवार से मिलने नहीं आए। भाजपा पर आरोप लगाते हुए अरविंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा में उनकी और परिवार की उपेक्षा हुई।
 
सपा की लिस्ट में 24 नाम 
समाजवादी पार्टी ने विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आर के वर्मा, फाफामऊ से अंसार अहमद, मेहनौन नन्दिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चन्द्र गौतम,गौरा संजय से कुमार, हर्रैया से त्रियंबक पाठक, मेंहदावल जयराम पाण्डेय, खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, नौतनवा से कौशल सिंह, सिसंवा से सुशील टेबरीवाल,पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार, गोरखपुर शहर से शभावती शुक्ला, पडरौन से विक्रमा यादव, रूद्रपुर से प्रदीप यादव, सगड़ी से एच. एन. पटेल, मुबारकपुर से अखिलेश यादव, मोहम्मदाबाद गोहना से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर से नारद राय, मड़ियाहूं से सुषमा पटेल, वाराणसी दक्षित से किशन दीक्षित, सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल, छानवे से क्रीति कौल को टिकट दिया गया है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

2 दिन बाद वोटिंग, आखिर कहां है यूपी चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र और सपा का घोषणा पत्र ?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

‘कौशल दिशा’ से बदलेगी गांवों की तस्वीर, योगी सरकार ने शुरू की डिजिटल कौशल क्रांति
संसद से विधानसभा तक बदलने वाला है सिस्टम, तकनीक और एआई निभाएंगे बड़ी भूमिका