Inside Story: राममंदिर के साथ प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा होगी 'अभेद्य', जानिए क्या है फुलप्रूफ प्लान

Published : Feb 07, 2022, 05:25 PM IST
Inside Story: राममंदिर के साथ प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा होगी 'अभेद्य', जानिए क्या है फुलप्रूफ प्लान

सार

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दावा है, जुलाई माह की शुरुआत में मंदिर का ढांचा खड़ा होने लगेगा। इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी नए सिरे प्लान बनाने में जुट गई है। इसके लिए प्रदेश स्तर तक के अधिकारी कई चक्रों में बैठकें कर सुरक्षा व्यवस्था में विस्तार के लिए सिक्योरिटी ऑडिट कर रहे हैं।

अनुराग शुक्ला
अयोध्या: राममंदिर की नींव कुछ माह में बन कर तैयार हो जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दावा है, जुलाई माह की शुरुआत में मंदिर का ढांचा खड़ा होने लगेगा। इसी के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी नए सिरे प्लान बनाने में जुट गई है। इसके लिए प्रदेश स्तर तक के अधिकारी कई चक्रों में बैठकें कर सुरक्षा व्यवस्था में विस्तार के लिए सिक्योरिटी ऑडिट कर रहे हैं। इसके लिए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ,बीएसएफ के पूर्व डीजी, रामजन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार और मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ विचार - विमर्श कर  सभी ने एक दूसरे से जानकारियां साझा की है।

राममंदिर के साथ प्रमुख मंदिरों की भी होगी आधुनिक निगहबानी
अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। अधिकारियों का आंकलन है ,कि मंदिर का ढांचा जैसे ही खड़ा होने लगेगा श्रद्धलुओं की संख्या में अप्रत्याशित बढोत्तरी होगी। जिसमें अब समय कुछ माह का ही बचा है। इसलिए  राममंदिर के साथ हनुमान गढ़ी, कनक भवन नागेश्वर नाथ मंदिर और सरयू के तट पर भी सुरक्षा के फूल प्रूफ आधुनिक इंतजाम किए जा रहे हैं। जिससे कम से कम पुलिस बल की जरूरत पड़े। इसलिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी अलग से ड्राफ्ट तैयार करने को कहा गया है।

1 अरब से अधिक लागत की होगी  अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था
अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1 अरब से अधिक का बजट तैयार किया गया है। इस बजट में सुरक्षा के साथ कई अन्य प्रकल्प भी तैयार किए गए हैं। साथ ही भीड़ नियंत्रण के भी पुख्ता इंतजाम होंगे। रामजन्मभूमि ही नही उससे सटे इलाके यानी यलो जोन में किसी भी व्यक्ति को घुसते ही पूरा स्कैन किया जा सके। इसकी भी व्यवस्था होगी। काफी संख्या में हाई पवार के सीसी टीवी कैमरा लगाए जाएंगे । कुछ प्रमुख चौराहों पर लगने का कार्य शुरू भी हो चुका है। आने वाले कुछ दिनों में अयोध्या की सीमा में प्रवेश करते ही हर व्यक्ति पर कंट्रोल रूम की नजर होगी। सुरक्षा की दृष्टि से ही परिसर के 100 मीटर की रेंज में ऊंचे मकान बनाने में पाबंदी लगा दी गई है।


शुरू हुआ 'राममंदिर' की फर्श का निर्माण कार्य, कुछ महीने में बनने लगेगा 'गर्भगृह'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए