मां की चिता में आग लगाने से कुछ सेकेंड पहले बेटे की भी मौत, 2 चिताओं को देख हर कोई रोया

यूपी के मुरादाबाद में मां की ​अर्थी को मुखाग्नि देते समय बेटे के दम तोड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शख्स अपनी मां की मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर सका और श्मशान घाट पर ही दम तोड़ दिया।

मुरादाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के मुरादाबाद में मां की ​अर्थी को मुखाग्नि देते समय बेटे के दम तोड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शख्स अपनी मां की मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर सका और श्मशान घाट पर ही दम तोड़ दिया। वह अपनी मां की चिता को मुखाग्नि भी नहीं दे पाया था। जिसके बाद दोनों की चिता एक साथ जलाई गई। ​यह देख हर किसी की आंखें नम थी। 

क्या है पूरा मामला
मामला मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का है। यहां के खाता गांव की रहने वालीं 84 साल की वृद्धा रामकली के पति रतन लाल का करीब 48 साल पहले निधन हो गया था। इनका एक ही बेटा विजेंदर था। वृद्धा ने बेटे को बड़ी मुसीबतों से पाल पोस कर बड़ा किया। बेटा भी अपनी मां से बहुत प्यार करता था। बताया जा रहा है कि विजेंदर जब तक खाना नहीं खाता था, तब तक उसकी मां भी भोजन नहीं करती थी। गुरुवार को रामकली की निधन हो गया। जिसके बाद बेटे का रो रोकर बुरा हाल था। 

Latest Videos

मां के निधन पर बेटे को लगा सदमा
विजेंदर के बेटे जगत सिंह ने बताया, दादी का अंतिम संस्कार करने सभी पास के श्मशान घाट गए थे। पिता चिता को मुखाग्नि देते हुए नीचे गिर पड़े। उनके मुंह से थोड़ा खून भी निकला। जब तक हम उन्हें अस्पताल ले जाते, उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। पिता को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। हालांकि, कुछ दिनों से वो अस्वस्थ्य थे। पिता की मौत के बाद उनकी और दादी का अंतिम संस्कार अगल बगल किया गया। पिता की मौत के बाद परिवार के अन्य लोग भी श्मशान घाट पहुंच गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...