पत्नी की हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने गया था नेता, ऐसा पलटा पासा कि खुद भी नहीं लौटा वापस

यूपी के चित्रकूट में पत्नी की हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने गया शख्स खुद पानी में डूब गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से दंपती के शव की बरामदगी में लगी है। नाविक ने पुलिस को पूरी कहानी बताई। जिसके बाद से दोनों के शवों की तलाश जारी है।
 

चित्रकूट (Uttar Pradesh). यूपी के चित्रकूट में पत्नी की हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने गया शख्स खुद पानी में डूब गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से दंपती के शव की बरामदगी में लगी है। नाविक ने पुलिस को पूरी कहानी बताई। जिसके बाद से दोनों के शवों की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला
मामला कर्वी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया, मुलायम नगर के नई बस्ती के रहने वाले सपा नेता भरत दिवाकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थे। तफ्तीश के दौरान उनकी गाड़ी भरतकूप चौकी इलाके के बरुआ बांध पर मिली। गाड़ी में दिवाकर के कपड़े, जूते ​थे। एक लेडीज चप्पल भी थी। जांच में पता चला कि आखिरी बार दिवाकर को नाविक राम सेवक के साथ देखा गया था। जिसके बाद नाविक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Latest Videos

नाविक ने उठाया राज से पर्दा
रामसेवक ने पूछताछ में कहा, भरत दिवाकर अपनी पत्नी मीनू की हत्या करके मंगलवार की रात करीब 3 बजे बरुआ बांध लेकर आया था। बांध में उसका मछली आखेट का ठेका था। वह वहीं रहता था। उसने मुझे फोन कर नाव बांध के किनारे लाने को कहा। किनारे पहुंचते ही उसने पत्नी की लाश नाव में रख दी। उसके बाद लाश के साथ वजनी पत्थर बांध दिया। मैं कुछ कह पाता इससे पहले उसने बीच धारा में चलने की बात कही। मैं छोटा आदमी भला क्या करता, उनकी बात मानकर चल दिया। बीच धारा में पहुंचने पर भरत ने लाश को उठाकर पानी में फेंकने की कोशिश की, तभी नाव पलट गई। जिसमें वो पत्नी के साथ डूब गया। मैं किसी तरह तैरकर किनारे आ गया। 

सपा नेता की 5 साल पहले हुई थी शादी 
एडिशनल एसपी बलवंत सिंह चौधरी ने बताया, भरत दिवाकर की 2015 में मीनू के साथ शादी हुई थी। एक बेटी है, जो ननिहाल में पढ़ाई करती है। बरुआ बांध में भरत व मीनू का शव बरामद नहीं हुआ। तलाश जारी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह