पति ने सउदी से फोन पर दिया 3 तलाक, सिर्फ ये एक डिमांड नहीं हुई थी पूरी

Published : Sep 04, 2019, 05:31 PM IST
पति ने सउदी से फोन पर दिया 3 तलाक, सिर्फ ये एक डिमांड नहीं हुई थी पूरी

सार

मोदी सरकार ने भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से बचाने के लिए तीन तलाक विरोधी कानून बनाया है, लेकिन आज भी मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेल रही हैं।

बुलंदशहर. मोदी सरकार ने भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से बचाने के लिए तीन तलाक विरोधी कानून बनाया है, लेकिन आज भी मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेल रही हैं। ताजा मामला यूपी के बुलन्दशहर का है। सात समंदर पार सउदी अरब में बैठे पति ने मामूली बात पर पत्नी को फोन पर ही 3 तलाक दे दिया। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

तीन तलाक पीड़िता ने बताया, मैं जहांगीराबाद की रहने वाली हूं। मेरा निकाह साल 2011 में बुलन्दशहर के राशिद के साथ हुआ था। निकाह के बाद राशिद सउदी में काम करने चला गया। मैं बुलन्दशहर में अपनी ससुराल में रहती थी। पति के विदेश में होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग पहले दहेज में कार की मांग करने लगे और जब मांग पूरी नही हुई मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर पति ने फोन पर ही सउदी से 4 महीने पहले 3 तलाक दे दिया।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के आदेेश दिये गये है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू
कहां हो पूजा? सिरफिरे आशिक की चिट्ठियां पूरे बिजनौर शहर में बिखरीं, लेटर वायरल