नफरत ऐसी...पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सड़कों पर घूमा, थाने पहुंचकर बोला- मार डाला उसे

Published : Nov 12, 2019, 02:33 PM ISTUpdated : Nov 12, 2019, 03:10 PM IST
नफरत ऐसी...पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सड़कों पर घूमा, थाने पहुंचकर बोला- मार डाला उसे

सार

यूपी के आगरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वो यहीं नहीं रुका, पत्नी का कटा सिर लेकर सड़कों पर घूमता रहा। इसके बाद सिर लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

आगरा (Uttar Pradesh). यूपी के आगरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वो यहीं नहीं रुका, पत्नी का कटा सिर लेकर सड़कों पर घूमता रहा। इसके बाद सिर लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

क्या है पूरा मामला
मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले चोब सिंह की बेटी शांति की शादी 17 साल पहले एत्माद्दौला के नरेश से हुई थी। नरेश टीवी रिपेयरिंग का काम करता था। इनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं। जानकारी के मुताबिक, नरेश शराब पीने का आदी है। पत्नी शांति के मना करने पर उससे मारपीट करता था। रविवार शाम भी वो शराब पी रहा था, पत्नी ने जब रोका तो गाली गलौज करने लगा। गुस्सा इतना बढ़ा कि पास रखे बांके से पत्नी का गला काट हत्या कर दी। 

आरोपी ने पुलिस को बताई ये वजह
घटना को अंजाम देने के बाद नरेश पत्नी का सिर एक कनस्तर में रखकर थाने पहुंचा। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया, आरोपी को महिला के कटे सिर के साथ पकड़ लिया गया है। उसने हत्या की बात कुबूल कर ली है। आरोपी का कहना है कि पत्नी का अवैध संबंध था। जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां