पूजा कर लौट रहे लोगों को लेकर आ रही ऑटो डीसीएम से भिड़ी , एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

यूपी के झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।  सभी लोग ऑटो से नवरात्रि पर एक मंदिर से पूजा कर वापस आ रहे थे। सीएम ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मुआवजा देने का ऐलान किया है।  

झांसी(UTTAR PRADESH ). यूपी के झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।  सभी लोग ऑटो से नवरात्रि पर एक मंदिर से पूजा कर वापस आ रहे थे। सीएम ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मुआवजा देने का ऐलान किया है।  

झांसी के मऊरानीपुर मार्ग पर स्थित राजापुर बड़वार मोड़ पर रविवार की शाम करीब सात बजे डीसीएम ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। ऑटो सवार लोग खेड़ी खड़ौरा में स्थित माता मंदिर में पूजन कर वापस अपने गांव रानापुरा आ रहे थे।

Latest Videos

एक परिवार के 8 लोगों की मौत 
 सूचना के अनुसार टोड़ी फतेहपुर के गांव रानापुरा निवासी धनीराम (55) पुत्र उल्ले, सीमा (26) पत्नी सुनील, सुनील (28) पुत्र धनीराम, अनीता (21) पत्नी रोहित, रोहित (25) पुत्र मुन्नालाल, गोविंद (18) पुत्र मुन्नालाल, शिल्पी (20) पुत्री मुन्नालाल, किशोरी (50) पुत्र धन्नू, पुष्पा पत्नी मुन्नालाल, धनकू पत्नी पुष्पेंद्र, मनीष पुत्र खुंदेलाल, धूराम पुत्र भग्गी, नीरज पुत्र श्रीफल व सुनील का एक साल का बेटा एक ऑटो में सवार होकर नजदीक के खेड़ी खड़ौरा गांव के माता मंदिर में पूजन अर्चना के लिए गए थे। शाम को वे ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे उसी समय तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में धनीराम, सीमा, सुनील, अनीता, रोहित समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

सीएम ने जताया दुःख, किया मुआवजा देने का ऐलान 
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि यह घटना बेहद दुःख और ह्रदय विदारक है। वह इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख व घायलों को पचास- पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi